रामेश्वरम। पम्बन के निकट समुद्र में एक नौका चट्टान से टकरा जाने के बाद डूब गई, जिसके बाद भारतीय तट रक्षक ने उसमें सवार तमिलनाडु के नौ मछुआरों को बचाया।
मंडपम तटरक्षक केंद्र के कमांडर एम वेंकटेश ने बताया कि तूतीकोरिन जिले के तारुवैकुलम में मछुआरे पम्बन रेलवे पुल पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी नौका रास्ते से भटक गई और एक चट्टान से टकरा गई।
नागपट्टिनम जा रही नौका चट्टान से टकराने के कारण क्षतिग्रस्त होने के बाद पलट गई और फिर डूब गई।
वेंकटेश ने बताया कि कुछ मछुआरों ने पुलिस को सूचित किया कि समुद्र में नौ मछुआरे जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसके बाद तटरक्षक कर्मियों की टीम मंडपम पहुंची और उसने स्थानीय पुलिस की मदद से मछुआरों को बचा लिया। (भाषा)