18 हजार का बिल, BMW कार से मौत, आखिर महिला को कुचलने से पहले क्‍या कर रहा था मिहिर शाह?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (14:51 IST)
photo : Social media
पुणे की तरह ही मुंबई में हिट एंड रन केस सामने आया है। पुणे में जहां पोर्श कार से टक्‍कर मारकर दो लोगों की जान ले ली गई, वहीं मुंबई में रईसजादे मिहिर शाह ने अपनी BMW कार से एक महिला को कुचल डाला। इतना ही नहीं टक्‍कर मारने के बाद वो मौके से फरार हो गया।

बता दें कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी मिहिर शाह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। 24 साल का मिहिर मुंबई से सटे पालघर जिले के शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता राजेश शाह का बेटा है।

क्‍या है मामला : वर्ली कोलीवाड़ा की रहने वाली 45 साल की कावेरी नखवा रविवार को सुबह करीब 5.30 बजे अपने पति प्रदीप के साथ डॉ. एनी बेसेंट मार्ग से गुजर रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि कार उस महिला को टक्कर मारने के बाद 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक घिसटती चली गई। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में पति भी बुरी तरह से घायल हो गया, उसका इलाज किया जा रहा है

सीसीटीवी फुटेज मिला : अब हाल ही में मिहिर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह वीडियो घटना से ठीक पहले का बताया जा रहा है। इसमें मिहिर रविवार सुबह एक बार के बाहर अपने दोस्तों के साथ कार में बैठते हुए देखा जा सकता है। वहीं से निकलने के बाद उनकी बीएमडब्लू कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इसका मतलब है कि उसने हादसे के पहले शराब पी थी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जिसमें यह भी सामने आ जाएगा कि वो नशे में था या नहीं।

क्‍या है सीसीटीवी फुटेज में : सीसीटीवी फुटेज में मिहिर मर्सिडीज कार के अंदर पैसेंजर सीट पर बैठा नजर आ रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि मिहिर ड्राइवर की सीट पर नहीं बैठा था। पुलिस को शक है कि हादसे के समय मिहिर शराब के नशे में था, क्योंकि घटना से कुछ घंटे पहले उसे जुहू इलाके के एक बार में देखा गया था।

18 हजार का बिल : स्‍थानीय मीडिया को वहां के ग्लोबल तापस बार का एक बिल भी हाथ लगा है, जहां आरोपी और उसके दोस्त घटना से पहले गए थे। उन्होंने कुल 18 हजार 730 रुपए का बिल चुकाया था। वहीं इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बार के मालिक करण शाह से हवाले से बताया है कि मिहिर अपने चार दोस्तों के साथ बार में आया था। वे सभी रात 1:40 बजे बिल चुकाने के बाद मर्सिडीज कार में सवार होकर चले गए।

मौके से भाग गया मिहिर: पुलिस के अनुसार हादसे के बाद आरोपी बांद्रा-वर्ली सी लिंक की ओर भाग गया। उन्होंने बताया कि आरोपी अपनी कार और बगल वाली सीट पर बैठे ड्राइवर राजऋषि बिदावत को बांद्रा इलाके में कला नगर के पास छोड़कर फरार हो गया। वर्ली पुलिस ने मिहिर के पिता राजेश शाह और ड्राइवर बिदावत को हादसे के बाद भागने में मिहिर की मदद करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि कार का मालिक राजेश शाह है।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

अगला लेख
More