नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में धमाके की आवाज से चौंके सुरक्षाकर्मी

Webdunia
गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (14:55 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गुरुवार को धमाके की आवाज ने सबको चौंका दिया और सुरक्षाकर्मी तुरंत सतर्क हो गए। हालांकि बाद में पाया गया कि यह अस्थायी रूप से बने कार्यक्रम स्थल में लगाई गई एसी मशीन में हुआ हल्का धमाका था।
 
मोदी यहां भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (एएसआई) की नई इमारत 'धरोहर भवन' के उद्घाटन के लिए आए थे। वह अपना संबोधन समाप्त कर मंच के नीचे आकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर ही रहे थे कि पास ही रखी एक एसी मशीन से धमाके की आवाज सुनाई दी। यह मशीन उसी जगह रखी हुई थी, जहां प्रधानमंत्री के साथ आए कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। 
 
धमाके की आवाज सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। सुरक्षाकर्मी भी तुरंत हरकत में आ गए। लेकिन, जब यह पता चला कि यह महज एसी मशीन से जुड़े पाइप के फटने की आवाज है तो उन्होंने राहत की सांस ली। 
 
विरासत पर हो गर्व : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण के लिए जनभागीदारी को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि हमें अपनी विरासत के बारे में जानकारी और उस पर गर्व होना चाहिए। 
 
उन्होंने कहा कि दुनिया के कुछ देशों में सेवानिवृत्त लोग धरोहरों के संरक्षण में योगदान देते हैं। हमारे देश में अभी यह सोच विकसित नहीं हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में इस क्षेत्र में जनसहयोग, जनभागीदारी बहुत मिलती है। वहां सेवानिवृत्त लोग गाइड का काम करते हैं। हमारे देश में यह मानसिकता बनानी है।
 
उन्होंने इस काम में कॉर्पोरेट दुनिया को साझेदार बनाने की सलाह देते हुए कहा कि स्थानीय कंपनियों से बात करनी चाहिए कि क्या उनके कर्मचारी महीने में 10-15 घंटे इस दिशा में दे सकते हैं। साथ ही बच्चों को उनके पाठ्यक्रम में उनके शहर का इतिहास बताया जाए। स्थानीय स्तर पर टूरिस्ट गाइड का सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया जा सकता है जिससे गाइड को उसके शहर की धरोहरों के बारे में एक-एक जानकारी होना सुनिश्चित किया जा सके। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख
More