Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू में धमाका, जमीन में डेढ़ फीट हुआ गड्डा

हमें फॉलो करें पीएम मोदी की रैली से पहले जम्मू में धमाका, जमीन में डेढ़ फीट हुआ गड्डा
, रविवार, 24 अप्रैल 2022 (08:51 IST)
जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्टिकल 370 हटने के बाद आज पहली बार जम्मू के दौरे पर है। पीएम मोदी के दौरे पहले जम्मू में एक धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि जमीन में डेढ़ फीट गड्डा हुआ।
 
धमाका सुबह करीब 4 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह धमाका हुआ वह पीएम मोदी के रैली स्थल से मात्र 12 किलोमीटर दूर है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली सांबा जिले में पड़ने वाले पल्ली गांव में होने वाली है। इसको लेकर पूरे जम्मू और सांबा जिले के आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभा स्थल को 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। 
पीएम मोदी देंगे 20 हजार करोड़ की सौगात : प्रधानमंत्री आज जम्मू को 20 हजार करोड़ की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 8.45 किलोमीटर लंबी बानिहाल काज़ीगुंड सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे जिससे जम्मू एवं श्रीनगर के बीच दूरी 16 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा में करीब डेढ़ घंटे की बचत होगी। आने एवं जाने के लिए दो सुरंगों वाली इस सड़क पर साल के बारहों महीने यातायात खुला रहेगा।
 
देश भर में जलाशयों के पुनरुद्धार की एक नई योजना अमृत सरोवर का भी प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। इसके तहत देश के हर जिले में 75 जलाशयों का पुनरुद्धार एवं विकास किया जाएगा। इसे आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शुरू होने वाले कार्यक्रम श्रृंखला की एक कड़ी के रूप में शुरू किया जाएगा।
 
प्रधानमंत्री इसके अलावा दिल्ली से अमृतसर जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे। साढ़े सात हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना में चार एवं छह लेन की एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे होगा जो केन्द्र शासित प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बलसुआ से बारास्ता गुढ़ा बेलदारान, हीरानगर, जाख, विजयपुर, कुंजवानी तक होगा और इससे जम्मू हवाई अड्डे से कनेक्टिविटी सुगम होगी।
 
प्रधानमंत्री रातले और क्वार पनबिजली परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 850 मेगावाट की रातले परियोजना चेनाब नदी पर किश्तवाड़ जिले में 5300 करोड़ रुपए की लागत से बन रही है। 540 मेगावाट की क्वार परियोजना भी चेनाब नदी पर किश्तवाड़ जिले में 4500 करोड़ रुपए से बनेगी। इन दोनों परियोजना के पूरे होने से क्षेत्र में बिजली की जरूरत पूरी हो जाएगी।
 
जम्मू कश्मीर जनौषधि केन्द्रों का विस्तार करते हुए ऐसे 100 नए केन्द्र बनाए गए हैं, प्रधानमंत्री केन्द्र शासित प्रदेश के दूर दराज के इलाकों में स्थित इन केन्द्रों का लोकार्पण करेंगे। मोदी पल्ली गांव में 500 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। पल्ली देश की पहली पंचायत होगी जो कार्बन न्यूट्रल होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीएम मोदी के सोलर प्लांट समर्पित करते ही कार्बन मुक्त गांव बन जाएगा पल्ली