बड़ी खबर, अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, बाइक से आए थे हमलावर

Webdunia
रविवार, 18 नवंबर 2018 (12:52 IST)
अअमृतसर। पंजाब में अमृतसर के गांव अदलीवाल में रविवार सुबह निरंकारी सत्संग डेरे पर अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने बम फेंका जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपी एस. परमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग समागम के दौरान मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात लोगों ने बम फेंका। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बम की जांच के लिए फोरेंसिक जांच दल को बुलाया गया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निरंकारी भवन के गेट पर तैनात महिलाकर्मी को नकाबपोश आतंकवादियों ने पिस्तौल दिखाकर काबू में लिया और उसके बाद वे भवन में घुसकर बम फेंककर फरार हो गए।
 
हमले के पश्चात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बटाला स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) परमपाल सिंह गांधी और पुलिस अधीक्षक (डी.) हरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी