बड़ी खबर, अमृतसर के निरंकारी भवन में धमाका, 3 की मौत, बाइक से आए थे हमलावर

Webdunia
रविवार, 18 नवंबर 2018 (12:52 IST)
अअमृतसर। पंजाब में अमृतसर के गांव अदलीवाल में रविवार सुबह निरंकारी सत्संग डेरे पर अज्ञात मोटरसाइकल सवारों ने बम फेंका जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) एसपी एस. परमार सिंह ने बताया कि रविवार सुबह राजासांसी के गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी सत्संग भवन पर सत्संग समागम के दौरान मोटरसाइकल सवार 2 अज्ञात लोगों ने बम फेंका। इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अमृतसर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। बम की जांच के लिए फोरेंसिक जांच दल को बुलाया गया है।
 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निरंकारी भवन के गेट पर तैनात महिलाकर्मी को नकाबपोश आतंकवादियों ने पिस्तौल दिखाकर काबू में लिया और उसके बाद वे भवन में घुसकर बम फेंककर फरार हो गए।
 
हमले के पश्चात इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। बटाला स्थित निरंकारी भवन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) परमपाल सिंह गांधी और पुलिस अधीक्षक (डी.) हरपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
 

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के कुख्यात आतंकवादी जाकिर मूसा और जैश-ए-मोहम्मद संगठन के कई आतंकियों को अमृतसर में देखे जाने के पश्चात पिछले 3 दिनों से राज्य में हाईअलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त खुफिया एजेंसियां भी किसी आतंकी हमले की आशंका जाहिर कर चुकी हैं। इसके बावजूद राज्य पुलिस कोई ठोस सुरक्षा इंतजाम करने में असफल रही है।
 
इससे पहले जालंधर के मकसूदां पुलिस थाने पर भी कश्मीरी आतंकवादी ग्रैनेड से हमला कर चुके हैं। इस संबंध ने पुलिस ने जालंधर के शिक्षण संस्थान से जाकिर मूसा के चचेरे भाई सहित 4 आतंकी छात्रों को गिरफ्तार किया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

More