Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Mallikarjun Kharge

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 27 नवंबर 2024 (23:24 IST)
BJP's sarcasm on Mallikarjun Kharge : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की वजह से नहीं, बल्कि इसके नेतृत्व के खराब प्रबंधन की वजह से करारी हार मिली और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा कि वह वोटिंग मशीन की जगह राहुल गांधी को 'बदलने' पर विचार करें।
 
ईवीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष की हालिया टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा सदस्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि खरगे यदि ईवीएम, निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो, न्यायपालिका और मोदी सरकार नहीं चाहते हैं तो राहुल गांधी को लेकर 'मंगल ग्रह' पर जा सकते हैं और वहां 'खुशी से' रह सकते हैं।
सत्तारूढ़ पार्टी की प्रतिक्रिया खरगे द्वारा चुनावों में मतपत्र के उपयोग की वापसी की मांग करने के एक दिन बाद आई है। खरगे ने इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एक ठोस अभियान का आह्वान भी किया था।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को तालकटोरा स्टेडियम में 'संविधान रक्षक अभियान' को संबोधित करते हुए कहा था, उन्हें ईवीएम अपने पास रखने दीजिए। हम ईवीएम नहीं चाहते, हम बैलेट पेपर से मतदान चाहते हैं। तब उन्हें पता चलेगा कि उनकी स्थिति क्या है और वे कहां खड़े हैं।
पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल उठाकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार पर अपनी हताशा निकाल रहे हैं। उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में कहा, समस्या मशीन (ईवीएम) में नहीं है। समस्या नेतृत्व (कांग्रेस) के साथ है।
 
पात्रा ने कहा कि ईवीएम ठीक है, राहुल खराब हैं। राहुल को बदलें, ईवीएम को नहीं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खरगे ईवीएम, निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो और न्यायपालिका नहीं चाहते हैं। उन्होंने कहा, आप भारत की मौजूदा सरकार भी नहीं चाहते क्योंकि आपको लगता है कि यह एक अच्छी सरकार नहीं है। आप कुछ भी नहीं चाहते हैं। तब मुझे लगता है कि मंगल ग्रह आपके लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। कोई नहीं है वहां, आप वहां जाइए, शहजादा को कुर्सी पर बैठाइए और खुशी से जिएं।
भाजपा प्रवक्ता ने खरगे पर अपनी टिप्पणी के जरिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, यह काफी आश्चर्यजनक है कि मल्लिकार्जुन खरगे ने कल कहा कि ईवीएम के कारण एससी, एसटी, ओबीसी और गरीबों के वोट बर्बाद हो रहे हैं।
 
भाजपा नेता ने पूछा, क्या उन्हें लगता है कि एससी, एसटी, ओबीसी और गरीब समुदायों के लोगों को ईवीएम का उपयोग करना नहीं आता है? पात्रा ने कहा कि खरगे ने ईवीएम पर टिप्पणी के साथ झारखंड में अपनी पार्टी के सहयोगी दल की जीत पर भी सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने कहा, ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाकर क्या आप यह कह रहे हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की जीत एक तरह के कदाचार का नतीजा है और वे जीतने के लायक नहीं हैं। जब आप हारते हैं, तो यह दोषपूर्ण होता है। पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ईवीएम को खारिज करे या नहीं, जनता ने पार्टी को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। उन्होंने कहा, झारखंड में भी कांग्रेस भाजपा से काफी पीछे है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने