गुजरात में लोकसभा चुनाव से पहले BJP का मतदाता पंजीकरण अभियान शुरू

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2023 (00:56 IST)
BJP's voter registration drive in Gujarat : आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने शुक्रवार को हाल में 18 वर्ष के हुए नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने और मौजूदा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अद्यतन करने में मदद करने के लिए एक अभियान शुरू किया।
 
पटेल ने शहर के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के सोला इलाके में एक आवासीय सोसायटी से राज्यव्यापी ‘मतदाता चेतना अभियान’ की शुरुआत की जबकि पाटिल ने सूरत शहर के सचिन इलाके में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
 
घाटलोडिया विधानसभा सीट से पटेल विधायक हैं। राज्य के मंत्रियों और विधायकों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अभियान में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गुजरात में भाजपा कार्यकर्ता हाल ही में 18 वर्ष के हुए लोगों को मतदाता के रूप में नामांकित करने और मौजूदा मतदाताओं को उनके विवरण मतदाता सूची में अद्यतन करने में मदद करने के लिए अभियान के तहत हर घर से संपर्क करेंगे।
 
पटेल ने कहा, नए मतदाताओं को नामांकित करने के लिए चल रहे अभियान में सरकार की मदद करने के लिए गुजरात भाजपा ने यह मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है। मैं उन सभी युवाओं से आग्रह करता हूं जो अब पहली बार मतदाता बने हैं, वे इस अभियान में भाग लें और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद करें।
 
मुख्यमंत्री ने एक ट्रक को भी हरी झंडी दिखाई, जिसमें एक झांकी के जरिए लोगों को पहली बार मतदाता के रूप में नामांकित होने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदर्शित की गई थी। झांकी में यह भी बताया गया है कि लोग मौजूदा मतदाता सूची में आवासीय पते जैसे अपने विवरण कैसे बदल सकते हैं या अद्यतन कर सकते हैं। सूरत में पाटिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अगले साल लोकसभा चुनाव में भाजपा को देशभर में 400 से अधिक सीटें जीतने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
 
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में पूरे देश में इस तरह के मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे शत-प्रतिशत नए मतदाताओं का नामांकन सुनिश्चित करें ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More