भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने की 'अग्निपथ योजना' की सराहना

Webdunia
शनिवार, 2 जुलाई 2022 (23:50 IST)
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति ने शनिवार को 'अग्निपथ' सैन्य भर्ती योजना और अगले 18 महीनों में 10 लाख रोजगार मुहैया करने की सरकार की घोषणा की सराहना की। पार्टी द्वारा अर्थव्यवस्था और गरीब कल्याण संकल्प पारित किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दावा किया कि इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्य एक 'वैश्विक मॉडल' बन गया है।

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए रोजगार संकट के बारे में विपक्ष के आरोपों को भी खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि पिछले केंद्रीय बजट में सार्वजनिक व्यय के लिए अब तक का सर्वाधिक आवंटन किया गया था और सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान अब तक का सर्वाधिक पूंजीगत व्यय किया। उन्होंने कहा कि ये सभी कदम रोजगार सृजन से जुड़े हुए हैं।

प्रधान ने कहा कि यदि गंभीर संकट होता तो सामाजिक सद्भावना प्रभावित होती। उन्होंने सरकार द्वारा नौकरियां सृजित किए जाने और गरीबों की सुध लिए जाने का जिक्र करते हुए यह कहा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पेश किया जबकि उनके मंत्रिमंडल सहयोगी पीयूष गोयल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने उसका अनुमोदन किया।

महंगाई और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने के बारे में सवालों का जवाब देते हुए प्रधान ने इस बात का जिक्र किया कि अभूतपूर्व संकट भारत तक सीमित नहीं है क्योंकि कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं मुद्रास्फीति की उच्च दर का सामना कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक वस्तुओं की कीमतों की आसमान छूती महंगाई के साथ महामारी ने पूरी दुनिया की प्रगति को बाधित किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि कर रही है और देश वैश्विक निवेश का एक प्रमुख केंद्र बन गया है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

राहुल ने फिर उठाई मांग, अदाणी हों जेल में, सरकार उन्हें बचा रही है

LIVE: अडाणी को जेल भेजने की मांग, नहीं चली संसद

अगला लेख
More