Sandeshkhali news in hindi : भाजपा ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में जमीन हड़पने और महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को रेखांकित करने के लिए सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक डॉक्यूमेंट्री जारी की।
भाजपा ने 20 मिनट से अधिक लंबे वीडियो के बारे में सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा, 'एक सच्चाई जो हमें चौंका देगी। एक सच्चाई जो हमें पीड़ा देगी। एक सच्चाई जो हमारी अंतर्रात्मा को हिला देगी। संदेशखाली की सच्चाई, जिसे ममता बनर्जी छिपाने की कोशिश कर रही हैं।'
डाक्यूमेंट्री में संदेशखाली की कुछ महिलाएं उन कथित अपराधों के बारे में बात कर रही हैं जो उनके साथ हुए थे। तृणमूल कांग्रेस ने आरोपों के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया है।
राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी पर तीखा हमला बोला है।
कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर स्थित संदेशखाली इलाके में स्थानीय महिलाओं द्वारा फरार तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
शाहजहां तब से फरार है जब गत 5 जनवरी को राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में उनके परिसर की तलाशी लेने गए प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर उनसे जुड़ी भीड़ ने हमला कर दिया था।
NCST का संदेशखाली दौरा : राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली का दौरा करेगा और स्थानीय लोगों से बात करेगा। एनसीएसटी का यह दौरा राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्यों के दौरे के कुछ दिनों बाद हो रहा है।
हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी पुलिस : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस संदेशखालि में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुमार बुधवार को संदेशखालि गए थे और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए रात भर वहीं रुके थे, उन्होंने वहां महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Edited by : Nrapendra Gupta