भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को किया खारिज, कहा आज भी है मोदी की गारंटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 24 जुलाई 2024 (20:09 IST)
BJP rejects opposition's allegations : भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय बजट में 'कई राज्यों के साथ भेदभाव' से जुड़े विपक्ष के आरोप को खारिज करते हुए बुधवार को लोकसभा में कहा कि इसमें सभी प्रदेशों और वर्गों का ध्यान रखा गया है तथा जनता के लिए आज भी 'मोदी की गारंटी' कायम है।
 
वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर लोकसभा में सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद विप्लव कुमार देव ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में पारदर्शी आर्थिक व्यवस्था लागू की गई है। उन्होंने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार 2047 तक रहेगी और '400 पार' भी जाएगी।
 
त्रिपुरा पश्चिम से लोकसभा सदस्य ने कहा कि इस बार एक ऐसा बजट पेश किया गया है जिसमें राज्यों को कुल 4.82 लाख करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि बिहार और आंध्र प्रदेश कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण नहीं हो कि हमारे लिए ये दोनों और सभी राज्य महत्वपूर्ण हैं।
ALSO READ: बजट पर शशि थरूर, अर्थव्यवस्था की गाड़ी में गड़बड़ी, सिर्फ हॉर्न की आवाज बढ़ाई
देव के अनुसार 2013-14 में बजट का आकार 16 लाख करोड़ रुपए का था और आज वह 48 लाख करोड़ रुपए पहुंचा गया है। देव ने कहा कि बजट के अनुसार देश में 1 लाख करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा बजट आया है जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसमें मोदी की गारंटी है। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच देव ने कहा कि यह गारंटी अभी भी है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि देश में नौकरियों की कमी है या आज पारदर्शिता और कौशल की कमी है। अब छोटे शहरों के शिक्षण संस्थानों में कैंपस प्लेसमेंट होगा। उनका कहना था कि किसानों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है और इसमें उर्वरक पर सब्सिडी अतिरिक्त है। मोदी सरकार में अब तक 14 लाख करोड़ रुपए एमएसपी में दिया गया है। भारत आज दुग्ध उत्पादन में नंबर 1 है। अगर काम नहीं हुआ तो यह कैसे होता? कांग्रेस की सरकार के समय तो ऐसा नहीं था।
ALSO READ: भेदभाव के आरोपों के बीच जानिए किस राज्य को बजट में कितना मिला पैसा
देव ने केंद्र सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि जीवन के हर पड़ाव पर लोगों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि जन्म के समय मोदीजी हैं, खाना पकाते समय भी मोदीजी हैं, हवाई पर चलते समय भी मोदीजी हैं। उनका कहना था कि आज प्रधानमंत्री मोदी की वजह से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकलकर मध्यम वर्ग में पहुंच गए हैं।
ALSO READ: रियल एस्टेट करोबारियों ने की बजट की सराहना, लेकिन घर खरीदारों ने जताई निराशा
उन्होंने 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' का उल्लेख करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री रहते और सोनिया गांधी के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन प्रमुख रहते महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं हुआ, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक पारित हुआ। (भाषा)
Edited by: Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

Operation Sindoor को लेकर वायुसेना का बड़ा बयान, लक्ष्य हासिल, ऑपरेशन अभी जारी

भाजपा ने मोदी को सराहा, भारत ने पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग किया

LIVE: लखनऊ में बनेगी विध्वंसक मिसाइल ब्रह्मोस, राजनाथ ने किया उत्पादन इकाई का शुभांरभ

सीजफायर के बाद भी इन मुद्दों को लेकर टेंशन में पाकिस्तान, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बड़ा बयान

CM योगी आदित्यनाथ ने शेयर किया पोखरण परमाणु परीक्षण से जुड़ा वीडियो, क्या है इसका अटल जी से कनेक्शन?

अगला लेख
More