नागपुर। भाजपा सांसद नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए दावा किया कि मोदी को सवाल पूछे जाना पसंद नहीं है।
पटोले ने कहा कि भाजपा सांसदों की एक बैठक में जब उन्होंने ओबीसी मंत्रालय और किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठाना चाहा तो प्रधानमंत्री नाराज हो गए।
पटोले ने कहा कि मोदी सवाल लेना पसंद नहीं करते और जब मैंने भाजपा सांसदों की बैठक में ओबीसी मंत्रालय और किसान आत्महत्या से जुड़े मुद्दे उठाए तो वे बेहद गुस्सा हो गए।
जब मोदी से सवाल पूछे जाते हैं, तो वह आपसे पूछते हैं कि क्या आपने पार्टी मैनिफेस्टो पढ़ा है और विभिन्न सरकारी योजनाओं से रूबरू हैं।
पटोले ने कहा कि मैंने ग्रीन टैक्स बढ़ाने, ओबीसी मंत्रालय और खेती में तथा केंद्रीय निवेश जैसे कुछ सुझाव दिए थे। मोदी नाराज हो गए और मुझे चुप रहने को कह दिया। मोदी पार्टी सांसदों से नियमित तौर पर मिलते हैं, लेकिन उन्हें सवाल पूछे जाना पसंद नहीं है।