भाजपा नेता शाजिया इल्मी पर 25000 का जुर्माना, याचिका में छिपाए थे तथ्य

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (21:26 IST)
Court imposed fine on BJP leader Shazia Ilmi: दिल्ली उच्च न्यायालय ने पत्रकार राजदीप सरदेसाई से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को भाजपा की नेता शाजिया इल्मी पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इल्मी ने अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें सरदेसाई के एक शो के दौरान निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था।
 
अदालत ने कहा कि इल्मी ने अपनी याचिका में संपूर्ण तथ्यों को जानबूझकर छिपाया। हालांकि, न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा ने कहा कि वीडियो के उस हिस्से को रिकॉर्ड करना और प्रकाशित करना 'निजता के अधिकार' का उल्लंघन है, जिसमें इल्मी कार्यक्रम के दौरान खुद को अलग करतीं हुईं और कैमरे से हटती दिख रही हैं।
 
इल्मी ने बीच में छोड़ दिया था शो : दरअसल, इल्मी ने जुलाई 2024 में ‘अग्निवीर योजना’ विवाद पर सरदेसाई के समाचार चैनल पर आयोजित एक चर्चा में हिस्सा लिया था। इस दौरान दोनों के बीच कुछ तीखी नोकझोंक के बाद इल्मी ने शो बीच में ही छोड़ दिया। बाद में, वरिष्ठ पत्रकार ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसे इल्मी ने आपत्तिजनक और निजता का उल्लंघन बताया।
 
इल्मी के वकील ने अदालत में कहा कि शो खत्म हो गया था, मेरी सहमति खत्म हो गई थी। इसके बाद मेरी सहमति के बिना मेरे निजी स्थान पर मेरा वीडियो नहीं बनाया जा सकता था। अदालत ने कहा कि सरदेसाई और उनका चैनल इल्मी की स्पष्ट सहमति के बिना वीडियो के हिस्से को रिकॉर्ड या इस्तेमाल नहीं कर सकते थे।
 
और क्या कहा अदालत ने : अदालत ने कहा कि यदि इल्मी नहीं चाहती थीं कि माइक्रोफोन हटाते समय कैमरे से रिकॉर्डिंग न की जाए, तो उन्हें वीडियो रिकॉर्ड कर रहे पत्रकार से ऐसा कहना चाहिए था, इसकी पुष्टि करनी चाहिए थी और फिर अपना माइक्रोफोन हटाना चाहिए था। अदालत ने कहा कि वादी ने उपरोक्त में से कुछ भी नहीं किया, लेकिन जब उन्होंने लाइव डिबेट से हटने का निर्णय लिया, तो रिकॉर्डिंग के समय अपना माइक हटा लिया और कैमरे के सामने से हटने लगीं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट ने गोधरा ट्रेन अग्निकांड के दोषियों की याचिका खारिज की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिन्दू धर्म से बाहर, शंकराचार्य ने क्यों किया ऐसा ऐलान

एथर एनर्जी के शेयर की बाजार में लिस्टिंग, कैसी रही शुरुआत?

Weather Updates : राजस्थान से बंगाल तक बारिश का असर, तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी

LIVE: भारत ने किया नौसैनिक सुरंग का परिक्षण, LoC पर पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर

अगला लेख