ED कस्टडी से सरकार चला रहे केजरीवाल, क्या बोले भाजपा नेता मनोज तिवारी?
कहा जश्न मना रही है दिल्ली की जनता
- CM केजरीवाल ने दिल्ली की मंत्री आतिशी को ED कस्टडी से दिया पहला निर्देश
-
केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को किया था गिरफ्तार
-
28 मार्च तक ED कस्टडी में हैं केजरीवाल
kejriwal news in hindi : नई दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत से जल मंत्री को दिए गए उनके निर्देश को पहले से लिखी कहानी करार दिया। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी को दिल्ली के लोगों के लिए जश्न का कारण बताया।
तिवारी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में एक अपराधी (आरोपी) है और उसका हवाला देकर आज एक कहानी लिखी गई कि दिल्ली में पानी और सीवर से जुड़ी सुविधाएं अव्यवस्थित हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल का निर्देश तब आया है जब दिल्ली में कोई भी उनके समर्थन में नहीं आया। उनकी गिरफ्तारी पर जनता ने दुःख व्यक्त नहीं किया। वास्तव में जनता जश्न मना रही है, लोग मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं कि जिस आदमी ने दिल्ली को रुलाया वह अब सलाखों के पीछे है।
अभिनेता से नेता बने तिवारी ने कहा कि शहर की हालत दयनीय है, सीवर प्रणाली की हालत खराब है, लोग नल का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अगर आप दिल्ली की वास्तविक स्थिति जानना चाहते हैं, तो सड़कों पर जाएं और देखें। सीवर का पानी गलियों और घरों में जा रहा है। लोगों को पीने के लिए नल का गंदा पानी मिलता है। पानी की गुणवत्ता इतनी खराब है कि आपको बीमार कर सकती है।
उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार ने कहा कि यह सब स्थानीय सरकार की अनदेखी की वजह से है और पिछले 9 साल में लोगों का उनमें भरोसा नहीं बचा।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में मीडिया को बताया कि उन्हें शनिवार देर रात ईडी की हिरासत से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से शहर की सरकार चलाने के संबंध में निर्देश मिले हैं। भाजपा नेता का यह बयान इसके बाद आया है।
केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया था। अदालत ने शुक्रवार को उन्हें 28 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta