यहां मोदी... वहां मोदी... BJP नेता खुशबू सुंदर के 'मोदी सरनेम' को लेकर ट्‍वीट हो रहे वायरल

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2023 (20:22 IST)
बेंगलुरु। modi surname : भाजपा (BJP) नेता खुशबू सुंदर (khushboo sundar) के ‘मोदी’ के नाम पर किए गए उनके पुराने ट्वीट (tweet) सोशल मीडिया वायरल हो गए हैं। इन ट्‍वीट्‍स में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की आलोचना की गई है। खुशबू सुंदर तक कांग्रेस में हुआ करती थीं और मोदी सरकार पर निशाना साधती थीं। पुराने ट्वीट वायरल होने पर खुशबू सुंदर ने बयान दिया है।

खुशबू सुंदर ने इन ट्‍वीट्‍स को लेकर बयान भी दिया है। उनका कहना है कि जब उन्होंने ये ट्वीट किए थे तब वे कांग्रेस में थीं और उसी पार्टी की लाइन पर चलते हुए बात मान रही थी। अब ऐसा नहीं है। उन्होंने वर्ष 2018 में ट्वीट किया था कि ‘मोदी का अर्थ बदलकर भ्रष्टाचार कर देना चाहिए… यह बेहतर होगा। ट्विटर पर कई कांग्रेस नेताओं ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है और सवाल किया कि क्या गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी खुशबू सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे। 
खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी कितनी हताश हो चुकी है। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सदस्य सुंदर द्वारा वर्ष 2018 में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट किया जा रहा है जिसे उन्होंने हटाया नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि यह न केवल दिखाता है कि वे (कांग्रेस पार्टी) कितने निराश हैं बल्कि जिस मुद्दे को वे उछाल रहे हैं उसके प्रति उनकी अज्ञानता को भी उजाकर करता है। सुंदर मौजूदा समय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सदस्य हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था।
 
  
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ की तुलना ‘चोर’से करने के मामले में दर्ज मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने खुशबू के पुराने ट्वीट का मुद्दा उठाया है।
 
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि मोदी जी क्या आप खुशबु सुंदर पर भी मानहानि का मुकदमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएंगे? अब तो वज भाजपा की सदस्य हैं. देखते हैं। 
 
सुंदर ने कहा कि मैंने कभी अपने टाइमलाइन से ट्वीट को हटाया नहीं है और न ही ऐसा करूंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता मेरा नाम लेकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वे मेरी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं? 
 
2018 में किए गए ट्वीट पर सफाई देते हुए खुशबू ने कहा कि उस समय मैं कांग्रेस पार्टी में थी और केवल कांग्रेस प्रवक्ता का कर्तव्य निभा रही थी। यह वह भाषा थी जिसे हमें बोलना था और मैं यही कर रही थी। मैं पार्टी नेता का अनुकरण कर रही थी। यह उनकी भाषा थी।
 
खुशबू सुंदर करीब 100 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने सबसे पहले द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) का दामन थामा था और भाजपा में शामिल होने से पहले वे कांग्रेस में चली गई थीं। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

भारत पाक तनाव के बीच अगर बंकर में रहना पड़े तो अपनी हेल्थ का ध्यान कैसे रखें?

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए टॉप 5 आतंकवादी कमांडर, लश्कर और जैश की टूटी कमर

नीरज चोपड़ा क्लासिक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

कितनी Hypersonic Missiles हैं भारत के पास? भारत दाग दे तो क्‍या हश्र हो पाकिस्‍तान का?

पाकिस्तान ने सीमाई इलाकों में सेना भेजी, जम्मू कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्रों पर किया हमला

अगला लेख
More