उपमुख्‍यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने दिए संकेत, जम्मू कश्मीर में सरकार बना सकती है भाजपा

Webdunia
बुधवार, 20 जून 2018 (10:15 IST)
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में भाजपा ने बुधवार को सरकार बनाने के संकेत दिए हैं। राज्य के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि हम कुछ विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने बयान में यह भी कहा कि राज्य में जल्द सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है। 

गुप्ता ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में नई सरकार बनेगी। यहां अनिश्चितताएं हैं लेकिन हम कुछ सोच विचार कर रहे हैं और लोगों को इस बारे में पता चल जाएगा।'
 
गुप्ता के इस बयान पर जम्मू कश्मीर की राजनीति फिर गरमा गई। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य में भाजपा सरकार बनाने का प्रयास कर रही है। 
 
उमर ने दावा किया कि गुप्ता के बयान से यह संकेत मिलता है कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से विधायक तोड़ने के प्रयास कर रही है। 
 
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हम विचार कर रहे हैं, इससे आपका क्या मतलब है? इसका एक ही मतलब हो सकता है कि अन्य दलों से विधायक तोड़ो और भाजपा की सरकार बनाने के लिए आंकड़े जुटाओ। तो क्या पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अनजाने में राज खोल दिया? 
 
खबर आई थी कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले के बारे में कोई सूचना नहीं थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उमर ने ट्वीट किया, 'अगर यह खबर सच है और गृह मंत्री भाजपा - पीडीपी गठबंधन के टूटने के बारे में नहीं जानते थे तो भाजपा के इस फैसले से मुझे और मेरे सहयोगियों को जो हैरानी हुई है, उसमें कोई बड़ी बात नहीं है।'
 
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के 28, भाजपा के 25, नेशनल कांफ्रेंस के 15 और कांग्रेस के 12 विधायक है। यहां कोई भी पार्टी सीधे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रही है। यहां सरकार बनाने के लिए सभी दलों को अन्य दलों में सेंध लगाना होगी। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

Live : वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो, राहुल भी साथ

सुप्रीम कोर्ट का बायजू को बड़ा झटका, जानिए कैसे दिवालिएपन की कगार पर पहुंच गई दिग्गज एड टेक कंपनी?

सुप्रिया सुले का तंज, मैं केवल उन अजित दादा को जानती हूं जिन्हें दिल्ली जाना पसंद नहीं था

भोपाल में काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में मिले गोली के घाव, जांच में जुटा वन विभाग

बेंगलुरु में निर्माणाधीन इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत, बचाव अभियान जारी

अगला लेख
More