श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की निवर्तमान मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद मंगलवार को कहा कि हमने भाजपा के साथ गठजोड़ अवाम की भलाई के लिए था न कि सत्ता के लिए।
मुफ्ती ने कहा कि भाजपा के आने से राज्य में मुसलमान असहज थे। पीडीपी कार्यकर्ताओं ने भी बहुत मुश्किलें सही हैं। हमने बड़े विजन के साथ अलायंस किया था। यहां के लोगों में धारा 370 को लेकर डर था, हमने लोगों के उस डर को दूर किया। इस संबंध में हमने कोर्ट में भी दलील दी।
पीडीपी नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर में ताकत की नीति नहीं चल सकती। हमने गठजोड़ इसलिए किया था ताकि जनता के साथ संवाद हो, पाकिस्तान के साथ बातचीत हो और कश्मीर में शांति के लिए बातचीत जरूरी है। हमने रमजान के दौरान ऑपरेशन भी रुकवाया। 11 हजार नौजवानों के केस भी वापस लिए गए।
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा समर्थन वापसी का फैसला मेरे लिए शॉक नहीं है क्योंकि मैंने गठबंधन पॉवर पोलिटिक्स के लिए नहीं किया था।