पीएम मोदी पर कमलनाथ की टिप्पणी से भाजपा नाराज

Webdunia
गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (23:14 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति अभद्र टिप्पणी की है जो दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक नरेन्द्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री स्वीकार नहीं कर पायी है। भाजपा ने इस टिप्पणी के लिए कमलनाथ से माफी मांगने को कहा।
 
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी विरासत की राजनीति तोड़कर प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए कांग्रेस उन्हें सहन नहीं कर पा रही है। इसीलिए कभी ट्वीट करके और कभी बयानों के जरिये वे अपनी संस्कृति और विकृति का परिचय देते हैं।
 
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस में तो नेताओं के बेटे ही नेता होते हैं, भाजपा में ऐसा नहीं है। भाजपा में मेहनत, लगन और प्रतिभा के बदौलत लोग आगे बढ़ते हैं। नरेन्द्र मोदी अपने परिश्रम, मेहनत और लगन के कारण प्रधानमंत्री बने हैं।
 
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एक गरीब परिवार में जन्में मोदी जी प्रधानमंत्री कैसे बन गए, यही उनका (कांग्रेस) दुःख है।
 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए भद्दी टिप्पणी की है जो दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी अभी तक पचा नहीं पायी है कि मोदी जी देश के प्रधानमंत्री है।
 
जावड़ेकर ने कहा कि आज कांग्रेस का इतिहास केवल इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, जवाहर लाल नेहरू, सोनिया गांधी तक सीमित है। इसमें सरदार पटेल, लाल बहादुर शास्त्री नहीं आते, इनकी पूरी राजनीति विरासत की है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक गरीब परिवार में जन्मे और उनके पिता ने रेलवे स्टेशन पर चाय बेची।
 
गौरतलब है कि खबरों के अनुसार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक समारोह में कटाक्ष करते हुए कहा था कि ये लोग (भाजपा) कांग्रेस को और सेवा दल को राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाएंगे। मैं तो हमेशा कहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी एक नाम बता दीजिए, जो आपकी पार्टी से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहा हो। आप अपने रिश्तेदार का तो बता दीजिए, अपना नाम तो छोड़िए, बाप-दादाओं का नाम तो छोड़िए, किसी का तो नाम बता दें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More