भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने चली शतरंज की चाल, इस चाल के क्‍या मायने हैं?

क्‍या शिवराज और वसुंधरा को कोई मैसेज दे रहे हैं अमित शाह?

amit shah
Webdunia
शनिवार, 9 दिसंबर 2023 (16:58 IST)
गृहमंत्री अमित शाह राजनीति के चाणक्‍य माने जाते हैं। पांच राज्‍यों में चुनाव के बाद मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ और राजस्‍थान में भाजपा की बंपर जीत के बाद पूरे देश की निगाहें भाजपा आलाकमान पर टिकी हैं। ऐसे में अमित शाह की राजनीतिक चाल के बारे में भी जमकर चर्चाएं आम हैं।

ऐसे राजनीतिक समीकरणों और रणनीति के माहौल में अगर अमित शाह शतरंज की किसी चाल की बात करते नजर आ जाए तो इसे क्‍या कहा जाएगा। दरअसल, तीन राज्‍यों के सीएम के नाम तय करने की उठापटक के बीच यह तस्‍वीर महत्‍वपूर्ण है।

हाल ही में एक तस्‍वीर वायरल हो रही है, जिसमें अमित शाह शतरंज खेलते हुए कोई चाल चल रहे हैं। उनकी चाल के बाद किसी शह मिलेगी और किसे मात यह तो कोई नहीं जानते लेकिन शाह की तस्‍वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं। क्‍या वे मप्र के सीएम शिवराज और राजस्‍थान की वसुंधरा राजे को कोई मैसेज दे रहे हैं।

अमित शाह ने फोटो के कैप्शन देते हुए लिखा- एक अच्छी चाल के लिए समझौता न करें, बल्कि हमेशा बेहतर की तलाश करें

अमित शाह को राजनीति का चाणक्य माना जाता है। राजनीतिक पिच पर शह-मात का खेल खेलना उन्हें अच्छे से आता है। ऐसे में गृहमंत्री की शतरंज खेलने वाली तस्वीर और कैप्शन में दी गई सीख लोगों ने काफी पसंद की। यूजर्स ने भी उन्हें चाणक्य कहकर संबोधित किया। एक यूजर ने लिखा कि यह शब्द चाणक्य के ही हो सकते हैं। भाजपा ने एक साथ 3 राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 जीतकर साबित कर दिया है कि भाजपा के इरादे क्या हैं? साथ ही केंद्र में फिर भाजपा सरकार बनाने का दावा किया है।

पोतियों के साथ तस्‍वीर की पोस्‍ट : गृहमंत्री अमित शाह के राजनीतिक जीवन के बारे में तो सभी जानते हैं, हालांकि उनके परिवार और पोतियों के बारे में लोगों को बहुत कम पता है। आपको बता दें कि अमित शाह की पत्नी का नाम सोनल शाह है। उनका एक बेटा है जय शाह, जो BCCI के सचिव हैं। जय निरमा यूनिवर्सिटी से BTECH कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में अपनी बचपन की दोस्त रिशिता पटेल से शादी की। अब उनकी 2 बेटियां हैं। एक का नाम रुद्री है, जो अकसर अपने दादा अमित शाह के साथ नजर आती हैं। वे उनके साथ जनसभाओं में भी जाती हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में कई बार रुद्री को अमित शाह के देखा गया था। अमित शाह अपनी दोनों पोतियों को काफी करीब बताए जाते हैं।

किसे मिलेगी शह, किसे मात?
बता दें कि मध्‍यप्रदेश, छत्‍तीसगढ और राजस्‍थान में भाजपा के सीए पद के लिए जमकर उठापटक चल रही है। मध्‍यप्रदेश में जहां शिवराज सिंह,प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर और सिंधिया जैसे नाम सामने आ रहे हैं, वहीं राजस्‍थान में भी वसुंधरा राजे, बाबा बालकनाथ के नाम चल रहे हैं। किसे सीएम पद मिलेगा और किसे नहीं यह तो फैसले के बाद ही पता चल सकेगा, ऐसे में सभी की नजरें भाजपा आलाकमान के फैसले पर टिकी हैं।
Edited : By navin rangiyal 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ED को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, DMK बोली- BJP की बदनाम करने की साजिश की निकली हवा

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को बम की धमकी, वकीलों से खाली कराया परिसर

Waqf Amendment Act : वक्फ संशोधन अधिनियम पर सुनवाई हुई पूरी, Supreme Court ने फैसला रखा सुरक्षित

पांव पांव वाले भैया शिवराज, फिर निकलेंगे पदयात्रा पर

Samsung Galaxy S25 Edge की मैन्यूफैक्चरिंग अब भारत में ही

अगला लेख