4 राज्यों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

Webdunia
शुक्रवार, 7 जुलाई 2023 (17:21 IST)
Assembly Elections 2023 News : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने 4 राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों की घोषणा की है। गौरतलब है कि देश के 5 राज्‍यों मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की कुल 679 विधानसभा सीटों पर इस साल के अंत तक चुनाव संभावित हैं। कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं।
 
खबरों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने इस साल 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसी क्रम में प्रकाश जावड़ेकर को तेलंगाना का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, वहीं सुनील बंसल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है। 
 
भाजपा ने राजस्थान में प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई को सहप्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है। अश्वनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया गया है, वहीं छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर को चुनाव प्रभारी और मनसुख मांडविया को सह प्रभारी बनाया गया है।
 
विधानसभा कार्यकाल के अनुसार, साल 2023 में कुल 9 अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे, जिसमें से अब तक सिर्फ 4 राज्यों में ही चुनाव हुए हैं। त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, वहीं मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक चुनाव की संभावना है। 
 
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी, जिसमें भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखी गई थी, वहीं अब इन 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं, जो चुनावी लड़ाई के मैदान के लिए मंच तैयार करेंगे।
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें

बलूच नेता जीयंद ने पाकिस्‍तान पर साधा निशाना, बोले- उसके हाथ खून से रंगे हुए हैं, भारत से भाईचारे की हर बात एक धोखा

डोनाल्ड ट्रंप का दावा, भारत-पाक के बीच मैंने करवाया सीजफायर, परमाणु युद्ध की थी आशंका

अमेरिकी मध्‍यस्‍थता पर शरद पवार ने उठाए सवाल, बोले- मोदी सरकार स्पष्ट करे क्यों दी अनुमति

सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट को लेकर digilocker पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब घोषित होंगे नतीजे

सभी देखें

नवीनतम

मरियम नवाज ने जाना भारतीय हमलों में घायल पाकिस्तानी सैनिकों का हाल

पंजाब के अमृतसर और होशियारपुर में ब्लैकआउट, सीमावर्ती इलाकों में बंद रहेंगे स्कूल

Opration sindur: बुद्ध के देश में युद्ध का विकल्प भी खुला है, पाक को मोदी की वार्निंग

ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ नई नीति, परमाणु ब्लैकमेल से नहीं डरेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

Sourav murder case में 1000 से अधिक पन्नों की चार्जशीट दाखिल, 36 गवाहों के बयान, क्या है साहिल और मुस्कान की साजिश का सच

अगला लेख
More