PM मोदी ने बिल गेट्स को बताई अपनी जैकेट की खासियत, स्‍मृति ईरानी ने शेयर किया वीडियो

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (16:50 IST)
क्‍या है मोदी की जैकेट की खासियत : बिल गेट्स से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने भारत की महत्वाकांक्षी जलवायु प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया। जिसमें COP26 शिखर सम्मेलन में घोषित ‘पंचामृत’ प्रतिज्ञा भी शामिल है।

इस दौरान पीएम मोदी ने रिसाइकिल कर बनाई अपनी जैकेट के बारे में भी बताया। उन्‍होंने कहा कि यह जैकेट टिकाऊ है और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पीएम मोदी ने बताया कि टेलर जो कपड़े काटता है, उसके बाद जो कपड़ों की कतरनों का वेस्‍ट बच जाता है उससे यह जैकेट बनाई गई है। उन्‍होंने कहा भारत में हर चीज को रिसाइकिल करने की योजनाओं पर काम चल रहा है। पीएम मोदी और बिल की बातचीत का ये वीडियो स्‍मृति ईरानी ने अपने एक्‍स अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर कई लोग रिएक्‍शन दे रहे हैं।

बच्‍चे एआई कहते हैं : पीएम मोदी ने कहा कि ऐतिहासिक रूप से पहली और दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान हम पिछड़ गए क्योंकि हम एक उपनिवेश थे। अब चौथी औद्योगिक क्रांति के बीच में डिजिटल तत्व इसके मूल में है। मुझे विश्वास है कि भारत को इसमें बहुत फायदा होगा। इसमें एआई बहुत महत्वपूर्ण है। कभी-कभी मैं मजाक में कहता हूं कि हमारे देश में हम अपनी मां को ‘आई’ कहकर बुलाते हैं। अब मैं कहता हूं कि जब बच्चा पैदा होता है तो वह ‘ऐ’ भी कहता है और ‘एआई’ भी, क्योंकि बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अगर हम AI को एक मैजिक टूल के रूप में प्रयोग करेंगे तो बहुत बड़ा अन्याय होगा। अगर मैं AI का इस्तेमाल अपने आलसीपन को बचाने के लिए करता हूं तो ये गलत रास्ता है। मुझे तो ChatGPT के साथ प्रतिस्पर्धा करनी चाहिए। मैं AI से आगे जाने की कोशिश करूंगा।

बता दें कि बिल गेट्स ने टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने के साथ-साथ नेतृत्व करने की क्षमता के लिए भारतीयों की सराहना की। जबकि पीएम मोदी ने माइक्रोसॉफ्ट बॉस को पीएम के नमो ऐप पर फोटो बूथ का उपयोग करके सेल्फी लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख