Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Bihar political crisis : JDU ने दिए गठबंधन टूटने के संकेत, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप

हमें फॉलो करें Bihar political crisis : JDU ने दिए गठबंधन टूटने के संकेत, भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
, मंगलवार, 9 अगस्त 2022 (10:58 IST)
पटना। बिहार में सियासी संग्राम के बीच वरिष्‍ठ जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के योग्य है। उपेंद्र के इस बयान को भाजपा-जदयू गठबंधन टूटने का संकेत भी माना जा रहा है। इस बीज एक जदयू सांसद ने भाजपा पर जदयू विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया।
 
उपेंद्र कुशवाह ने कहा कि NDA में PM हैं माननीय नरेंद्र मोदी जी, लेकिन देश भर में व्यक्तित्व के रूप में यदि आकलन किया जाए तो आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी PM बनने के योग्य हैं, आज हमारी दावेदारी नहीं है लेकिन श्री नीतीश कुमार जी PM बनने की हर तरह की योग्यता रखते हैं।
 
इस बीच नालंदा से सांसद कौशलेंद्र ने कहा कि जदयू को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश हुई।
 
उल्लेखनीय है कि भाजपा और जदयू गठबंधन में आरसीपी सिंह को लेकर तनाव गहराया गया है। जदयू ने आरसीपी पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगाए थे जबकि भाजपा इस मामले में उनके साथ खड़ी नजर आ रही है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देंगे, हटा सकते हैं भाजपा के कोटे के मंत्री (Live Updates)