CM नीतीश की बात सुन रो पड़ीं भाजपा नेता, बिहार में सियासी घमासान, क्या बोला महिला आयोग?

Webdunia
बुधवार, 8 नवंबर 2023 (07:53 IST)
Bihar news in hindi : बिहार विधानसभा में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के सेक्स एजुकेशन सबंधी बयान पर बवाल मच गया। मुख्यमंत्री की बात सुनकर भाजपा MLC निवेदिता सिंह भावुक हो गई और फूट फूटकर रोने लगी। उन्होंने कहा कि आप सभी देख रहे हैं, दोनों सदन लाइव चलता है लेकिन कुछ ऐसे क्लिप होते हैं। मैं चाहूंगी कि इस तरह के क्लिप्स देखने को ना मिले, जिससे महिला शर्मसार ना हो। महिला आयोग ने भी बयान पर आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने नीतीश का समर्थन करते हुए कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया।
 
क्या बोला महिला आयोग : राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं की शिक्षा के महत्व को लेकर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की और उनसे माफी मांगने की मांग की।
 
महिला आयोग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, 'ऐसी टिप्पणियां न केवल प्रतिगामी हैं बल्कि महिलाओं और उनकी पसंद के अधिकारों के प्रति बेहद असंवेदनशील भी हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को इन बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए देशभर की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।'
 
आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस देश की प्रत्येक महिला की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में, मैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल और स्पष्ट माफी की मांग करती हूं। विधानसभा में उनकी अभद्र टिप्पणी उस गरिमा और सम्मान का अपमान है जिसकी हर महिला हकदार है।
 
 
केंद्रीय मंत्री और बिहार से भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कुमार ने अपनी टिप्पणी से लोकतंत्र की गरिमा और मर्यादा को धूमिल किया है। बिहार के मुख्यमंत्री ने जनसंख्या को नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए राज्य विधानसभा में एक विवरण पेश किया कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है।
 
कुमार की टिप्प्णी के खिलाफ तल्ख प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, कि विधानसभा के अंदर नीतीश कुमार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा सर्वाधिक अश्लील, अभद्र, स्त्रियों के प्रति सर्वाधिक द्वेषपूर्ण, लैंगिक और पितृसत्तात्मक है।
 
 
उन्होंने कहा कि पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं। हालांकि, एक शिक्षित महिला जानती है कि उसे कैसे रोकना है... यही कारण है कि जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है।
 
तेजस्वी की सफाई : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बयान का कोई गलत मतलब निकालता है, तो ये गलत है। उन्होंने कहा कि सेक्स एजुकेशन की पढ़ाई तो स्कूलों में भी होती है। नीतीश कुमार के कहने का मतलब था कि आबादी को कैसे कंट्रोल किया जा सके। बयान को लोगों को गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

सम्बंधित जानकारी

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

LIVE: ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना ने पाकिस्तान को बड़ा झटका, हमले नाकाम, एयर डिफेंस सिस्टम तबाह

भारत के 15 शहरों पर पाकिस्‍तान के हमले, भारत ने S-400 एयर डिफेंस से किए सभी हमले नाकाम, तनाव और बढ़ा

ऑपरेशन सिंदूर में सेना को बड़ी सफलता, आतंकी मसूद अजहर का भाई रऊफ भी मारा गया

पाकिस्तान के कई शहरों में ड्रोन हमले, एयर डिफेंस और रडार सिस्टम तबाह

जानिए ऑपेरशन सिन्दूर के लिए राफेल विमान को चुनने के पीछे क्या थी वजह

अगला लेख
More