नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक और बड़ी घोषणा की है। उन्होंने दिल्ली के लोगों का पानी का बिल माफी कर दिया है। इससे पहले भी केजरीवाल लोगों को लुभाने के लिए घोषणाएं कर चुकी हैं।
केजरीवाल ने पानी बिल माफ करने की वजह बताते हुए कहा कि एरियर बहुत ज्यादा इकट्ठे हो गए हैं। दरअसल, बिना रीडिंग के बिल आने की समस्या देखने मे आई है, साथ ही लोगों को कई महीनों तक बिल भी नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमने नया सिस्टम शुरू कर दिया है, लेकिन पुराना बकाया माफ कर रहे हैं।
हालांकि बकाया माफी के लिए भी श्रेणियां बनाई गई हैं। इसमें A, B कैटिगरी का 25 फीसदी बिल माफ किया जाएगा, जबकि C कैटिगिरी वालों को 50 प्रतिशत का फायदा मिलेगा। E, F, G, H कैटेगरी के लोगों का पूरा बिल माफ हो जाएगा। यह योजना 30 नवंबर तक लागू रहेगी।
पहले बिजली बिल माफ किया : इससे पहले केजरीवाल 200 यूनिट तक बिल आने पर पूरा बिल माफ कर चुके हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल ने 201 से 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने वालों का भी आधा बिल माफी किया था।