BHU : विवाद के बाद संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय छोड़ेंगे फिरोज खान !

विकास सिंह
सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (09:34 IST)
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में मुस्लिम शिक्षक फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर उठा विवाद अब खत्म होता दिख रहा है। छात्रों के लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच अब फिरोज खान का सिलेक्शन यूनिवर्सिटी के दो अन्य विभागों में भी हो गया है जिसके बाद इस पूरे मामले के पटाक्षेप होने के आसार बन गए है।

वेबदुनिया को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिरोज खान का सिलेक्शन आयुर्वेद विभाग और संस्कृत विभाग में भी असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है जिसको बीएचयू की कार्यपरिषद की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है। इसके बाद अब जल्द ही फिरोज खान को दोनों ही विभागों की तरफ से नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा। गौरतलब हैं कि फिरोज खान इससे पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर संस्कृत विद्या धर्म विभाग में चयनित हो चुके है। 
 
दो अन्य विभागों में फिरोज खान का सिलेक्शन होने के चलते अब यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने यह निर्णय खुद फिरोज खान पर छोड़ दिया है कि वह किस विभाग को चुनते है। वेबदुनिया को यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक फिरोज खान अब संस्कृत विभाग का रुख कर सकते है और इसके लिए उनकी यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात भी लगभग हो चुकी है। वहीं शनिवार को दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में हुई बीएचयू कार्यपरिषद की बैठक में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर भी चर्चा हुई।
 
फिरोज खान के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान में नियुक्ति के विरोध में जो विरोध प्रदर्शन शुरु हुआ था वह अब भी जारी है। एक मुस्लिम शिक्षक की नियुक्ति का विरोध कर रहे छात्रों का कहना हैं कि एक मुस्लिम शिक्षक कैसे उनको हिंदू धर्म की शिक्षा दे सकता है।

छात्रों के लगातार आंदोलन के बाद बीएचयू प्रशासन ने पूरे मामले का हल निकालने का आश्वासन दिया था। वहीं अपनी नियुक्ति को लेकर हुए विवाद के बाद अब तक फिरोज खान सामने नहीं है। इस बीच खबर ये भी है कि पूरे विवाद को लेकर उनकी यूनिवर्सिटी प्रबंधन और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जिम्मेदार लोगों से भी चर्चा हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख