बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Webdunia
सोमवार, 30 जनवरी 2023 (08:26 IST)
नई दिल्ली, संसद का बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। ये सर्वदलीय बैठक दोपहर 12 बजे संसद भवन परिसर में होगी। सरकार बजट सत्र के दौरान संसद के सुचारू कामकाज के लिए सरकार सभी दलों से सहयोग मांगेगी। सर्वदलीय बैठक में सरकार का मकसद बजट सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों से सहयोग मांगना है।

आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। बजट सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। जबकि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।

विपक्षी दलों से इस सर्वदलीय बैठक के दौरान अपनी चिंता के मामलों को उठाने और बजट सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को सरकार के सामने रखने की उम्मीद है। इसके बाद दोपहर में एनडीए के फ्लोर लीडर्स की बैठक भी सदन में सहयोग की रणनीति के लिए होगी।

दो हिस्सों में होगा सत्र : ये बजट सत्र दो हिस्सों में होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। ये केंद्रीय बजट 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है। बजट सत्र इस साल 6 अप्रैल तक चलेगा और 66 दिनों में 27 बैठकें होंगी। बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश होगा, ताकि विभागों की संबंधित संसदीय स्थाई समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें। जबकि बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा।
edited by navin rangiyal/PTI

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

AI Express ने बनाई अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की योजना, बैंकॉक और फुकेट के लिए भी शुरू होंगी उड़ानें

उदयपुर में थाईलैंड की युवती को गोली मारी, हालत खतरे से बाहर

LIVE: राहुल गांधी बोले, जाति जनगणना बताएगी, देश की संपत्ति का वितरण कैसे हुआ?

रातापानी में टाइगर की मौत में चौंकाने वाला खुलासा, खोपड़ी में मारी गई थी गोली!

अपनी ही सूरत नहीं पहचान पाएंगे, ये है भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की असली तस्वीर

अगला लेख
More