बसंत पंचमी पर 70 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

Webdunia
सोमवार, 22 जनवरी 2018 (22:55 IST)
इलाहाबाद। तीर्थराज प्रयाग मे गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर चल रहे माघ मेले में बसंत पंचमी के अवसर पर आज 70 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेला नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक 70 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।


माघ मेला प्रशासन ने हालांकि आज माघ मेला के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक बसंत पंचमी के अवसर पर 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने का अनुमान लगाया था, लेकिन अनुमान से कहीं अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया।

ठंड के कारण सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ कम थी लेकिन जैसे-जैसे धूप चढी श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढता गया। माघ मेला में दूरदराज से आए श्रद्धालु एक महीने का कल्पवास कर रहे हैं। रविवार दोपहर बाद से बसंत पंचमी तिथि लगने से श्रद्धालुओं ने तड़के से ही स्नान करना शुरू कर दिया था।

मेला सूत्रों ने शाम सात बजे तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के और गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का अनुमान जताया है। मेले में 75 फीसदी भीड़ दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंची। बसंत पंचमी की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शहर से संगम तक हाई अलर्ट घोषित किया।

शहर और माघ मेला क्षेत्र में पांच एडीएम तथा 12 एसडीएम तैनात किए गए। मेला में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 15 स्नान घाटों पर सुरक्षा के कडे बन्दोबस्त किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी व्यापक प्रबंध किए गए हैं। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Weather Update : मौसम में होगा उलटफेर, बंगाल की खाड़ी में आएगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया Alert

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- उनके पास है भविष्य के लिए स्पष्ट योजना

Wayanad Election : प्रियंका गांधी 23 अक्टूबर को दाखिल करेंगी नामांकन, भाई राहुल के साथ करेंगी रोडशो

बड़ी खबर, देपसांग और डेमचोक से पीछे हटेंगी भारत-चीन की सेनाएं

मध्यप्रदेश उपचुनाव में दांव पर दिग्गजों की प्रतिष्ठा, विजयपुर और बुधनी में दिलचस्प मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

प्रियंका गांधी के रोड शो में अन्य दलों के झंडों के उपयोग पर नहीं रहेगी कोई रोक

सेना प्रमुख ने भारत-चीन वार्ता की सफलता पर कहा, हम विश्वास बहाली के कर रहे प्रयास

Stock Market Crash : दिवाली से पहले शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों की 9 लाख करोड़ की संपत्ति स्वाहा

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

बंबई हाईकोर्ट ने कहा, एक से अधिक विवाह पंजीकृत करा सकते हैं मुस्लिम पुरुष

अगला लेख
More