Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

#BabaRamdev : हाथी पर बैठकर योग करते गिरे बाबा रामदेव, सोशल मीडिया पर बना मजाक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Baba Ramdev
, मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (22:28 IST)
बाबा रामदेव योग के साथ नए-नए प्रयोग करते रहते हैं। मथुरा में बाबा रामदेव हाथी पर बैठकर योगासन कर रहे थे, लेकिन हाथी के हिलने से वे बैलेंस नहीं बना पाए धड़ाम से नीचे गिर पड़े।


बाबा रामदेव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  कई लोगों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की- 'यह बाबा का धड़ाम आसन है।'
Baba Ramdev
बाबा उदासीन कार्ष्णि रमणरेती आश्रम महावन में योग का प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बाबा रामदेव ने हाथी के ऊपर बैठकर योगासन भी किया। 
 
बाबा रामदेव ने योगक्रिया का प्रदर्शन आरंभ ही किया था कि उसके दो-तीन मिनट बाद ही हाथी हिल गया। बाबा आलथी-पालथी मारकर बिना किसी सहारे के बैठे थे। हाथी के हिलने पर उनका संतुलन बिगड़ा और एकदम से नीचे गिरे। 
Baba Ramdev
नजारा देख रहे लोग घबरा गए, लेकिन बाबा झट से उठ खड़े हुए। यह गनीमत रही कि उन्‍हें खरोंच तक नहीं आई है। हालांकि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Baba Ramdev

सोशल मीडिया में इस वीडियो का मजाक भी बनाया जा रहा है। लोग बाबा रामदेव को लेकर कमेंट्‍स भी कर रहे हैं। इससे पहले भी टीवी चैनल के एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव सायकल चलाते हुए गिर पड़े थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के मामले में 11 वर्षीय बालक को हिरासत में लिया