नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स की फ्लाइंग ऑफिसर अवनी चतुर्वेदी ने इतिहास रच दिया है। वे लड़ाकू विमान को अकेले उड़ाने वाली देश की पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं। अवनी ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली ट्रेनिंग में अकेले मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया।
मध्यप्रदेश की रीवा की रहने वाली अवनी चतुर्वेदी देश की पहली महिला पायलट हैं, जिन्होंने अकेले जेट को उड़ाया है। इससे पहले महिलाओं के स्तर पर ऐसा कारनामा कभी नहीं हुआ। 18 जून 2016 को महिला फाइटर पायलट बनने के लिए पहली बार तीन महिलाओं अवनि चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना कांत को वायुसेना में कमिशन किया गया था। अवनी के साथ बाकी दोनों महिला पायलटों को भी लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया। केंद्र सरकार ने साल 2015 में महिलाओं को फाइटर पायलट में शामिल करने का फैसला किया था।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित : अवनी बारहवीं तक मप्र में पढ़ने के बाद स्नातक के लिए वनस्थली यूनिवर्सिटी (राजस्थान) चली गई थीं। वहां से एयरफोर्स की तैयारी की। हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित 101 महिलाओं में अवनी शामिल थीं। अवनी के बड़े भाई भी फौज में हैं। (Photo courtesy: Social Media)