लगातार तीसरे महीने कम हुए विमान ईंधन के दाम, कमर्शियल LPG सिलेंडर भी हुआ सस्‍ता

Webdunia
सोमवार, 1 जनवरी 2024 (17:06 IST)
Aviation fuel and commercial LPG cylinders become cheaper : विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में सोमवार को 4 प्रतिशत की कटौती की गई। वहीं खाना पकाने के 19 किलो के वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमत में मामूली 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। यह लगातार तीसरा महीना है जब एटीएफ के दाम कम हुए हैं। हालांकि रसोई गैस के रूप में घरों में उपयोग होने वाले 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 903 रुपए पर बरकरार हैं।
 
सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) यानी विमान ईंधन की कीमत में 4,162.5 रुपए यानी 3.9 प्रतिशत की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,01,993.17 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।
 
यह लगातार तीसरा महीना है जब विमान ईंधन के दाम में कटौती की गई है। इससे पहले, नवंबर में एटीएफ के दाम में लगभग छह प्रतिशत (6,854.25 रुपए प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी। जबकि दिसंबर में इसमें 5,189.25 यानी 4.6 प्रतिशत की कमी की गई थी।
 
किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में एटीएफ का हिस्सा लगभग 40 प्रतिशत बैठता है। ऐसे में विमान ईंधन के दाम कम होने से वित्तीय रूप से दबाव झेल रही विमानन कंपनियों को राहत मिलेगी। इसके साथ तेल कंपनियों ने वाणिज्यिक रूप से उपयोग होने वाले एलपीजी के दाम में 1.50 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की है। इस सिलेंडर का उपयोग होटल और रेस्तरां में होता है।
 
इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,755.50 रुपए होगी जबकि मुंबई में यह 1,708.50 रुपए प्रति सिलेंडर बैठेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं।
 
पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 21वें महीने रिकॉर्ड स्थिर बनी हुई हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
 
खुदरा ईंधन विक्रेताओं को मानक अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों के 15 दिन के औसत (रोलिंग) के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करना होता है। हालांकि छह अप्रैल, 2022 से ऐसा नहीं हुआ है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को जन्मदिन की बधाई दी

BJP का तमिलनाडु सरकार पर परिसीमन को लेकर भावनाएं भड़काने का आरोप

रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार

भोपाल में कांग्रेस का मंच टूटा, कई नेता गंभीर घायल, प्रदर्शन बना रस्म अदायगी

असम सरकार ने पेश किया 2.63 लाख करोड़ रुपए का बजट, पेशेवर कर से छूट का प्रस्ताव

अगला लेख
More