ऑस्ट्रेलियाई शिक्षा मंत्री ने की भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सराहना

Webdunia
बुधवार, 1 मार्च 2023 (15:16 IST)
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री जेसन क्लेयर ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) भारत को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों में से एक बनने के रास्ते पर ले जाएगी। क्लेयर 28 फरवरी से 3 मार्च तक भारत की यात्रा पर हैं। वे एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में मौजूद थे।
 
वे संस्थागत साझेदारी और दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा से संबंधित ऑस्ट्रेलियाई नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) राष्ट्र में परिवर्तन लाने वाली (नीति) है। यह भारत में बदलाव लाएगी और इसकी युवा पीढ़ी को कौशल प्रदान करेगी। यह देश को दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्तियों में से एक बनने के रास्ते पर ले जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई मंत्री एक कार्यक्रम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में मौजूद थे।
 
अपनी यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को दोनों देशों की विश्वविद्यालय की डिग्री की पारस्परिक मान्यता के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे ताकि एक देश में पढ़ रहे छात्रों के लिए दूसरे देश में अपनी डिग्री प्राप्त करना आसान हो सके।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के बीच 10 समझौते होंगे, जो एक शानदार साझेदारी बनाने में मदद करेंगे। वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम पाठ्यक्रम प्रदान करने से आगे, परिसर स्थापित करने की ओर बढ़ रहे हैं।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख