Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED टीम पर हमला, TMC नेता के घर मारी थी रेड

हमें फॉलो करें attack on ed team in west bengal
, शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (11:20 IST)
  • पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना की घटना
  • संदेशखाली में ईडी टीम पर हमला
  • भाजपा नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप
Attack on ED team in west bengal : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के घर छापा मारने गई प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला हो गया। भाजपा ने हमलावरों में रोहिंग्या के शामिल होने की आशंका जाहिर की है।
 
भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि भयावह। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति जर्जर है। संदेशखाली में ईडी अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों पर बेरहमी से हमला। उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शेख शाहजहां के घर पर छापेमारी की गई। मुझे संदेह है कि देश विरोधी हमलावरों में रोहिंग्या भी मौजूद हैं।
 
उन्होंने गृहमंत्री, बंगाल राज्यपाल और सीआरपीएफ और ईडी निदेशक से इस गंभीर स्थिति का संज्ञान लेने और अराजकता को कुचलने के लिए उचित कार्रवाई करने की अपील की। एनआईए को भी मामले की जांच करनी चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरीके से आज संदेशखाली में ईडी पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं। ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।

इस बीच तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष ने दावा किया कि संदेशखाली में जो कुछ हुआ वो उकसावे का नतीजा था। पश्चिम बंगाल में बीजेपी के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां किसी न किसी टीएमसी नेता को परेशान करने, नकारात्मक बातें फैलाने और लोगों को भड़काने के लिए उनके घर जा रही हैं। वे केवल टीएमसी नेताओं के आवास पर छापेमारी करते हैं। (एजेंसियां)
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Market में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 72 हजार अंक के पार