Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ATM धोखाधड़ी पर कसेगा शिकंजा, आ सकता है यह नया नियम...

हमें फॉलो करें ATM धोखाधड़ी पर कसेगा शिकंजा, आ सकता है यह नया नियम...
, मंगलवार, 27 अगस्त 2019 (17:18 IST)
देश में करोड़ों लोग ATM का इस्‍तेमाल करते हैं। इसी दौरान कई लोग धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाते हैं और ये मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी (SLBC) ने 2 एटीएम ट्रांजिक्शन के बीच 6 से 12 घंटे का समय रखने का सुझाव दिया है।

खबरों के मुताबिक, देश में ATM के साथ धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ रहे है। इसी के मद्देनजर दिल्ली स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने सुझाव दिया कि 2 ATM ट्रांजिक्‍शन के बीच 6 से 12 घंटे का अंतराल होना चाहिए। अगर ये सुझाव मंजूर हो गया तो अब ATM से एक निर्धारित समय में ही दोबारा पैसे निकाल सकेंगे।
ALSO READ: ATM से जुड़ी खबर, RBI दे सकता है बड़ी राहत
इसके अतिरिक्त कमेटी ने ATM के लिए सेंट्रलाइजस्ड मॉनिटरिंग सिस्टम का भी सुझाव दिया है। जबकि यह सिस्टम OBC, SBI, PNB, IDBI बैंक और केनरा बैंक में पहले से ही लागू है। उल्‍लेखनीय है कि हाल के महीनों में कार्ड की क्लोनिंग के मामले भी सामने आए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक शामिल थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

DDCA अब बदल रहा है फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम