Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जानिए क्या हुआ था जब राम रहीम को मिली थी सजा...

हमें फॉलो करें जानिए क्या हुआ था जब राम रहीम को मिली थी सजा...
, बुधवार, 25 अप्रैल 2018 (10:33 IST)
25 अगस्त 2017 का शुक्रवार भारत के लिए 'ब्लैक फ्राइडे' साबित हुआ, जब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकुला की अदालत ने बलात्कार के मामले दोषी माना। इस फैसले के बाद बाबा के समर्थकों ने हरियाणा समेत छह राज्यों में हिंसा का जो खेल रचा उसने समूची मानवता को शर्मिंदा कर दिया।
 
विशेष सीबीआई अदालत ने जब स्वयंभू बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को 2002 के बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिया जिसके बाद पंजाब एवं हरियाणा में उनके समर्थकों ने व्यापक हिंसा और आगजनी की और प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने गोली चलाई। हिंसा में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा लोग घायल हो गये। इसके बाद यहां और कई स्थानों पर कर्फ्यू लगा दिया गया।

webdunia
बाबा समर्थकों की हिंसा की तस्वीरें भी आई। कहा गया कि पंचुकला की हिंसक भीड़ बाबा को छुड़ानी चाहती थी। इसी घटना से सबक लेते हुए आसाराम को सजा से पहले गृह मंत्रालय ने राजस्थान समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया। 
 
webdunia
इस बीच, कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई, जिन्हें देखकर कोई भी सिहर सकता है। हालांकि इन वीभत्स तस्वीरों को हम आपको नहीं दिखा सकते। लेकिन, इससे एक बात तो साबित हो गई कि इस पूरे मामले में प्रशासन किस कदर नाकाम हुआ है। बाबा के गुंडों ने हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में हिंसक वारदातों को अंजाम दिया और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया।
 
webdunia
फोटो देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं कि भीड़ किस कदर हिंसक थी। यदि सेना ने मोर्चा नहीं संभाला होता तो जान माल की यह क्षति और ज्यादा हो सकती थी। एक जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने भी बाबा के गुंडों की हिंसा का मुकाबला लाठियों और डंडों से किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जेल पहुंचा आसाराम का समर्थक, पोस्टर पर डाली माला...