Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

देश की सारी संपत्ति मोदीजी के लिए रेवड़ी है, PM मोदी के पुतले वाले सेल्फी बूथ से नाराज औवेसी

हमें फॉलो करें देश की सारी संपत्ति मोदीजी के लिए रेवड़ी है, PM मोदी के पुतले वाले सेल्फी बूथ से नाराज औवेसी
नई दिल्ली , बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (20:17 IST)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रेलवे स्टेशनों पर सेल्फी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले लगाने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पुतलों पर किए गए खर्च को लेकर भी सवाल उठाया है।
webdunia

ओवैसी ने एक्स पर पीएम मोदी के एक पुतले की तस्वीर पोस्ट करते हुए सरकार पर तंज़ कसा है। औवेसी ने लिखा- मोदी सरकार ऐसे 'सेल्फी बूथ' कई रेल स्टेशनों पर लगवा रही है।

एक पुतले की क़ीमत ₹1.25 लाख से ₹6.25 लाख तक है। भारत सरकार की तिजोरियों में इतना धन नहीं है कि जिससे राजा जी नरेंद्र भाई के सारे ख़्वाहिशात पूरे हो सकें।


कहां लगे हैं ये बूथ : सेल्फी पॉइंट रेलवे स्टेशनों की लॉबी और प्लेटफार्म के रास्तों पर बनाए गए हैं। भारत के विकास को प्रदर्शित करते इन बूथों पर प्रधानमंत्री के कटआउट्स लगाए गए हैं। इनके साथ रेलवे स्टेशन आने वाले सभी यात्री सेल्फी और फोटोज ले सकते हैं। मीडिया खबरों के मुताबिक A कैटेगरी के स्टेशनों के लिए अस्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्वीकृत लागत 1.25 लाख रुपए है जबकि श्रेणी C स्टेशनों के लिए स्थायी ‘सेल्फी बूथ’ की स्थापना लागत 6.25 लाख रुपए है।
webdunia
खरगे ने भी साधा था निशाना : इससे पूर्व मंगलवार को पीएम मोदी के सेल्‍फी बूथ पर राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष खरगे ने कहा था कि रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों वाले ‘सेल्फी बूथ’ स्थापित करना करदाताओं के पैसे की ‘बर्बादी’ है। आरटीआई के एक जवाब में मध्य रेलवे के तहत उन स्टेशनों को सूचीबद्ध किया गया जहां अस्थायी और स्थायी सेल्फी बूथ स्थापित किए गए हैं।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bharat GPT लेकर आएगा Jio, IIT Bombay टीवी के लिए बना रहा है नया ऑपरेटिंग सिस्टम