अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान, 2 दिन बाद देंगे मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 15 सितम्बर 2024 (12:24 IST)
  • चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री बनेंगे केजरीवाल 
  • मनीष सिसोदिया भी नहीं बनेंगे मुख्‍यमंत्री 
  • विधायक दल की बैठक में नए मुख्‍यमंत्री के नाम पर लगेंगी मुहर 
arvind kejriwal news : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे 2 दिन बाद मुख्‍यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आपकी अदालत में आया हूं। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना, अगर आपको लगता है कि मैं बेईमान हूं तो मुझे वोट मत देना।

केजरीवाल ने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते कोई ओर नेता मुख्यमंत्री पद संभालेगा। मनीष सिसोदिया का भी ऐसा ही मानना है। हम दोनों जनता के बीच जाएंगे, अगर जनता कहेंगी तो ही पद संभालेंगे।

उन्होंने कहा कि 2-3 दिन में आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में नया मुख्‍यमंत्री चुना जाएगा। उन्होंने चुनाव आयोग से नवंबर में महाराष्‍ट्र के साथ ही दिल्ली में भी चुनाव कराने की मांग की।
 
 
केजरीवाल ने बटुकेश्वर दत्त और भगतसिंह को एक साथ जेल में रखा गया था। लेकिन जब मैं और मनीष सिसोदिया जेल गए तो हमें अलग अलग रखा गया। संदीप पाठक जब मुझसे मिलने आया तब हमने राजनीतिक बातें की। इसके बाद उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद था कि केजरीवाल के हौसलों को तोड़ना, आप कार्यकर्ताओं के हौसलों को तोड़ना लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं टूटे। पार्टी आज भी एकजुट है। हम ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने इस्तीफा इसलिए नहीं दिया ताकि लोकतंत्र को बचा सके। ये जहां जहां चुनाव हारे वहां के मुख्‍यमंत्री पर फर्जी केस कर उन्हें जेल में बंद कर दिया। उन्होंने विपक्ष शासित राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से कहा कि फर्जी केस के मामलों में इस्तीफा नहीं दें। मैं जेल में गया तो 10 दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि जेल से सरकार क्यों नहीं चल सकती।

केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने(भाजपा) एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश का सामना करने की ताकत आम आदमी पार्टी में हैं। हम ईमानदारी से लोगों के लिए काम कर रहे हैं। न पद का लालच, ना दौलत का लालच। उन्होंने कहा कि ये लोग बेईमान है जो ना तो बिजली फ्री देते हैं ना पानी। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के सम्मान में इंदौर में राजवाड़ा में पहली बार कैबिनेट की बैठक

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बमबारी में 4 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाने की कोशिश की थी, ऑपरेशन सिंदूर का विकराल रूप अभी बाकी

Maharashtra: रत्नागिरि जिले में कार दुर्घटना, सूखी नदी में वाहन गिरने से 5 लोगों की मौत

भीषण आग में भी मां ने सीने से लिपटाए रखे बच्चे, जिंदा खाक हो गए, 17 लोगों की मौत

अगला लेख