केजरीवाल बोले, भाजपा में जाने से सारे खून माफ, मैं नहीं जाऊंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 4 फ़रवरी 2024 (14:46 IST)
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक कार्यक्रम में दावा किया कि भाजपा चाहती है कि हम उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं, लेकिन हम झुकेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा में जाने से सारे खून माफ हो जाते हैं लेकिन मैं नहीं जाऊंगा।
 
उन्होंने 2 नए स्कूलों की आधारशीला रखते हुए कहा कि कहा कि भले ही आप केजरीवाल को जेल में डाल दें, स्कूल बनाए जाएंगे और लोगों को मुफ्त इलाज मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि कहा कि आज तो पवित्र दिन है। आज तो कम से कम गंदी राजनीति मत कीजिए। हमने जो शिक्षा की मशाल जलाई है उसे बुझने नहीं देंगे।
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने स्कूल बनवाए। सत्येंद्र जैन को जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए।
 
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी सभी केंद्रीय एजेंसियों को उनके (‘आप’ नेताओं के) पीछे लगा दिया गया है।
 
ED रेड पर उन्होंने कहा कि ये कहते हैं बीजेपी में आ जाओ तो छोड़ देंगे। मैं तो नहीं आने वाला। मैं क्यों जाऊं। बीजेपी में चले जाओ तो सारे खून माफ हो जाते हैं, लेकिन हम नहीं जाने वाले।
 
उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिकंजा कस दिया है। उन्हें पूछताछ में शामिल होने के लिए 5 बार नोटिस भेजे जा चुके हैं। वे एक बार भी ईडी के समक्ष नहीं गए।
 
इस बीच दिल्ली पुलिस भी शनिवार को विधायकों की खरीद फरोख्‍त के आरोपों की जांच करते हुए केजरीवाल के घर नोटिस देने पहुंची थी। उनसे 3 दिन में जवाब मांगा गया है। इधर पुलिस ने केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी को भी नोटिस भेजकर 1 दिन में जवाब मांगा है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा सांसद जर्नादन मिश्रा बोले, भविष्‍य में ऑनलाइन बच्चे पैदा होंगे

LIVE: महाराष्‍ट्र में आज घोषणापत्र से जारी करेंगे कांग्रेस और भाजपा

परीक्षा की तैयारी का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

अगला लेख
More