Delhi Liquor Scam : जांच एजेंसियों पर भड़के अरविंद केजरीवाल, आरोप पत्र में कैसे किसी का नाम शामिल हो गया

Webdunia
बुधवार, 3 मई 2023 (18:29 IST)
नई दिल्ली। Delhi Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को दावा किया कि देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जांच एजेंसी के आरोप पत्र में आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) का नाम 4 बार आया है, जिसमें से एक संदर्भ गलत है और अनजाने में टाइप किया गया था। उन्होंने आश्चर्यचकित होकर कहा कि आरोप पत्र (Charge shee) में किसी का नाम गलती से कैसे शामिल हो सकता है?

केजरीवाल की यह टिप्पणी, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सचिव को लिखे गए पत्र के बाद आई है। पत्र में सिंह ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगेंद्र सिंह के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी की मांग की है।

प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी की आरोप पत्र में आप नेता संजय सिंह का नाम चार बार आया है, जिसमें से एक संदर्भ गलत है और अनजाने में टाइप किया गया था। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने 20 अप्रैल को विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष एक याचिका दायर की जिसमें टाइपोग्राफिकल/लिपिकीय त्रुटि का पता चलने के बाद अभियोजन पक्ष की शिकायत (आरोप पत्र) में विसंगति को दूर करने के लिए कहा गया।

ईडी के एक वकील ने 29 अप्रैल को सिंह के वकील को लिखा कि आरोप पत्र में राहुल सिंह की जगह संजय सिंह का उल्लेख अनजाने में केवल एक संदर्भ में किया गया था। ईडी के वकील ने कहा, सुधार के लिए आवेदन वर्तमान नोटिस (22 अप्रैल को ईडी को संजय सिंह का नोटिस) की तारीख से बहुत पहले का है, जो एजेंसी की उदारता को प्रदर्शित करता है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, क्या किसी का नाम आरोप पत्र में गलती से भी डाला जाता है? इससे साफ है कि पूरा केस फर्जी है। केवल गंदी राजनीति के तहत देश की सबसे ईमानदार पार्टी को बदनाम करने और सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जी ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ये शोभा नहीं देता।

आप ने यह भी दावा किया कि ईडी के आरोप पत्र में सिंह के नाम का उल्लेख केजरीवाल सहित पार्टी और उसके नेताओं को बदनाम करने के लिए जानबूझकर किया गया प्रयास था।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More