मुख्य सचिव पिटाई मामला : मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (16:14 IST)
नई दिल्‍ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु की कथित पिटाई के मामले में दिल्ली पुलिस 18 मई को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) हरेंद्र सिंह ने बुधवार को पुष्टि की कि केजरीवाल से मुख्य सचिव की कथित पिटाई के मामले में पूछताछ की जाएगी।


सिंह ने बताया कि इस संबंध में केजरीवाल को नोटिस जारी कर जांच से जुड़ने को कहा गया है। उपायुक्त ने बताया कि नोटिस भेजकर कहा गया है कि पुलिस इस मामले में पूछताछ करने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे उनके पास जाएगी।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए पुलिस ने  केजरीवाल को स्थान तय करने का विकल्प दिया है। केजरीवाल या तो घर पर अथवा फिर कार्यालय में इस मामले से जुड़े सवालों का जवाब दे सकते हैं। यह मामला इसी वर्ष 19 फरवरी की मध्यरात्रि का है।

पुलिस इस मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के 11 विधायकों से पूछताछ कर चुकी है। मुख्य सचिव के साथ हुई इस घटना के समय मुख्यमंत्री आवास पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन भी मौजूद थे।

पुलिस ने इस मामले में आप के दो विधायकों अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार भी किया गया था। इस मामले में पुलिस 23 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी कैमरों की हार्डडिस्क भी अपने कब्जे में ले चुकी है जिनकी फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जैन ने इस घटना के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद छोड़ दिया था।

अमानतुल्ला खान और प्रकाश जरवाल के अलावा पुलिस आप के विधायकों राजेश गुप्ता, नितिन त्यागी, राजेश रिषी, रितुराज गोविंद, मदनलाल, प्रवीण कुमार, अजय दत्त, संजीव झा और दिनेश मोहनिया से भी पूछताछ कर चुकी है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में अभी भी सबसे बड़ा सवाल, ‘दरबार मूव’ क्या सच में खत्म हो चुका है

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ वारंट की तामील पर रोक, जानिए क्या है मामला

कौन बनेगा महाराष्ट्र का मुख्‍यमंत्री? एकनाथ शिंदे दौड़ से लगभग बाहर

खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह डल्ला के 2 गुर्गे गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल और फोन जब्त

इंडिया गठबंधन के खिलाफ भ्रामक वीडियो पोस्ट करने पर BJP के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज करवाई प्राथमिकी

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल, किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए क्या कर रही भाजपा?

प्रयागराज में लगातार दूसरे दिन भी UPSC पर बवाल, उठा सवाल एक साथ परीक्षा क्यों नहीं

air india vistara merger : विलय के बाद दोहा से मुंबई पहुंची पहली उड़ान, कैसे होगी विस्तारा उड़ान की पहचान?

LIVE: शाहरुख खान को धमकी देने वाला रायपुर से गिरफ्तार

झारखंड में मतदान से पहले ईडी की रेड, जानिए क्या है मामला?

अगला लेख
More