CM अरविन्द केजरीवाल नहीं हुए पेश, ED को भेजा लिखित जवाब

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 18 जनवरी 2024 (12:51 IST)
  • फिर पेश नहीं हुए सीएम केजरीवाल
  • ईडी ने जारी किया था चौथी बार नोटिस
  • कहा- हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया
Delhi CM Arvind Kejriwals reply to ED: दिल्ली आबकारी घोटाले (Delhi Excise Scam) में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए चौथे नोटिस के बाद भी मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल गुरुवार पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए। उन्होंने ईडी (Enforcement Directorate) को भेजे अपने जवाब में कहा कि भाजपा का मकसद मुझे गिरफ्तार करवाना है। 
 
दिल्ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने ईडी को भेजे जवाब में कहा कि हमने कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया है। भाजपा का मकसद मुझे गिरफ्तार करवाकर लोकसभा चुनाव के प्रचार से रोकना है। ईडी ने चौथी बार नोटिस भेजकर केजरीवाल को 18 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल आज यानी गुरुवार को गोवा के दौरे पर जाने वाले हैं। 
 
ईडी ने कुछ दिन पहले ही केजरीवाल को चौथा समन भेजा था, जिसमें ईडी ने दिल्ली के सीएम को 18 जनवरी, 2024 को पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले ईडी ने केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने इन तीनों ही समन को गैर कानूनी बताया था।
 
तीन दिन गोवा में रहेंगे केजरीवाल : केजरीवाल 18, 19 और 20 जनवरी तक गोवा में रहने वाले हैं। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर वे इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। वे पब्लिक रैली को भी संबोधित करेंगे। 

आप की गोवा इकाई के प्रमुख अमित पालेकर ने कहा कि केजरीवाल गुरुवार से राज्य की तीन दिवसीय यात्रा हैं। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं है, लेकिन शुक्रवार को वह दक्षिण गोवा के बेनौलिम और वेलिम विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
 
गोवा विधानसभा में आप के दो विधायक वेन्जी विएगास (बेनौलिम) और क्रूज सिल्वा (वेलिम) हैं। पालेकर ने कहा कि केजरीवाल का शुक्रवार को दक्षिण गोवा के दौरे के बाद पणजी के समीप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का कार्यक्रम है। वह लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा भी लेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मान दोनों शनिवार को गोवा से वापस रवाना होंगे।

क्या कहा आप ने : दूसरी ओर, आप नेता जैस्मिन शाह ने कहा कि कथित शराब घोटाले की जांच पिछले 2 साल से की जा रही है, लेकिन ईडी को अब तक सबुत के तौर पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। 500 से अधिक गवाहों से पूछताछ की जा चुकी है और 1000 से अधिक छापे मारे गए हैं, लेकिन सबूत के तौर पर अब तक एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सलाह पर PSL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित

इंदौर के होलकर स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, MPCA सचिव को धमकी भरा ईमेल

पाकिस्तान ने पंजाब में दागी हाईस्पीड मिसाइल, जालंधर से पठानकोट तक धमाके

LIVE: भारत का पाकिस्तान पर पलटवार, 4 एयरबेसों को बनाया निशाना, आतंकी लांच पैड तबाह

पाकिस्तान ने ऐलान ए जंग कर जम्मू कश्मीर में मिसाइलों की बौछार कर दी, भारत ने 2 पायलटों को जिंदा पकड़ा

अगला लेख
More