CM अरविंद केजरीवाल की चुनौती, जांच एजेंसियां भ्रष्टाचार का सबूत ढूंढकर दिखाएं

Webdunia
शनिवार, 6 मई 2023 (01:00 IST)
Delhi Excise Policy : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों को चुनौती दी कि वे उनके खिलाफ 'एक पैसे' के भ्रष्टाचार का सबूत ढूंढकर दिखाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा होता है तो मुझे 'सार्वजनिक तौर पर फांसी पर लटका दें'।

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस को मेरे पीछे लगा दिया। क्यों? मकसद सिर्फ एक है कि किसी भी तरह से ये साबित करना है कि केजरीवाल ‘चोर’ है और वह भ्रष्टाचार में लिप्त है।

केजरीवाल यहां एक कार्यक्रम में पंजाब के लोगों को 80 ‘आम आदमी क्लिनिक’ समर्पित करने के बाद संबोधित कर रहे थे। केजरीवाल ने कहा कि अब लोगों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने वाले आम आदमी क्लिनिक की संख्या 580 हो गई है।

आबकारी नीति मामले में सीबीआई ने केजरीवाल से 16 अप्रैल को पूछताछ की थी, जिसमें दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में हैं। एजेंसी ने केजरीवाल को गवाह के तौर पर तलब किया था।

मोदी सरकार पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, मैं मोदी जी को बताना चाहता हूं। प्रधानमंत्री जी, अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जिस दिन आपको केजरीवाल के खिलाफ एक पैसे का भ्रष्टाचार मिल जाए, तो मुझे सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना।

उन्होंने कहा, लेकिन ये रोज-रोज की नौटंकी और तमाशा बंद कीजिए। केजरीवाल ने कहा, आप नेताओं सिसोदिया और सत्‍येंद्र जैन को इसलिए गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वे भ्रष्टाचार में लिप्त थे, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि (भाजपा का) उद्देश्य उनके अच्छे काम को रोकना था।

उन्होंने कहा, यह कोई संयोग नहीं है कि हमारे स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री जेल भेजे गए हैं। ‘आप’ सरकार ने स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है। केजरीवाल ने दावा किया, मुद्दा भ्रष्टाचार का नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी को अच्छा काम करने से रोकने और उन्हें (मामलों में) फंसाने का है।

उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और दावा किया कि जो लोग पिछले साल के चुनावों से पहले हमारा मजाक उड़ाते थे और कहते थे कि आम आदमी पार्टी पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य को संभालने में सक्षम नहीं है, वे आज मणिपुर को संभालने में असमर्थ हैं।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, आज, हमने सीमावर्ती राज्य को संभाला है लेकिन वे मणिपुर को संभालने में असमर्थ हैं और जब मणिपुर जल रहा है, तो वे कर्नाटक में चुनावी रैलियां कर रहे हैं।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

3 दिन जो चला वह युद्‍ध से कम नहीं, Operation Sindoor की पूरी कहानी, भारतीय सेना ने कैसे तबाह किए आतंक के अड्डे

Operation Sindoor : 100 आतंकी मारे, 9 कैंप किए तबाह, ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए बड़े खुलासे

Operation Sindoor : भारत ने लिया पुलवामा का बदला, ऑपरेशन सिंदूर में इन आतंकियों को किया ढेर

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, Operation Sindoor को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग

PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य

सभी देखें

नवीनतम

Chhattisgarh: रायपुर जिले में ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर में 13 लोगों की मौत, 11 अन्य घायल

आई लव यू यार... प्लीज उठ जाओ, शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख से रूह कांप जाएगी

LIVE: रातभर चलती कार में गैंगरेप, सड़क पर फेंका लड़की को, ट्रकों ने कुचला

Petrol Diesel Prices : पाकिस्‍तान से तनाव के बीच क्या हैं पेट्रोल डीजल के भाव, जानें ताजा कीमतें

आधी रात को Earthquake से कांपी तिब्बत की धरती, यूपी-बिहार में घरों से भागे लोग

अगला लेख
More