केजरीवाल का एक और बड़ा दांव, चुनाव से पहले खुश होंगे हिन्दू और सिख

अरविन्द केजरीवाल ने की पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 30 दिसंबर 2024 (12:37 IST)
Arvind Kejriwals Pujari Granthi Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक और चुनावी दांव चल दिया है। महिला सम्मान योजना के बाद अब केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा की है। चुनाव से पहले इसे केजरीवाल का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 
<

आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।

ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।

BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024 >
अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की फिर से सरकार में वापसी के बाद पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना शुरु की जाएगी। इस योजना के तहत हिंदू मंदिर के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को 18 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा वालो, इसे रोकने की कोशिश मत करना, बहुत पाप लगेगा। ALSO READ: भाजपा हार से डरी, केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना की जांच को किया खारिज
 
केजरीवाल करेंगे प्रक्रिया का निरीक्षण : केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी अक्सर उपेक्षा की जाती है। देश में पहली बार, हम उन्हें समर्थन देने के लिए एक योजना शुरू कर रहे हैं, जिसके तहत उन्हें 18,000 रुपए का मासिक भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीकरण कल यानी मंगलवार से शुरू होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाकर वहां पुजारियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का निरीक्षण करेंगे।

महिला सम्मान योजना विवाद में : उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने इससे पहले महिला सम्मान योजना की भी शुरुआत की थी। इस योजना की जांच के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि इस योजना के नाम पर महिलाओं की निजी जानकारी एकत्रित की जा रही है। ALSO READ: आप की महिला सम्मान योजना के खिलाफ एलजी से शिकायत
 
किसने की थी शिकायत : सक्सेना ने योजना के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। जहां-जहां इस योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए शिवि‍र लगाए गए थे, उनकी जांच के लिए भी पुलिस दल का गठन किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल से शिकायत की थी। नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने संदीप दीक्षित की मां एवं दिल्ली की पूर्व मुख्‍यमंत्री को चुनाव में हराया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heart Attack और stroke से बचने के लिए china ने बनाई वैक्सीन, क्या किया दावा

ट्रेन हाईजैक में मौत का आंकड़ा सैकड़ों में? पाकिस्तान सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

कयामत के दिन जैसा खौफनाक मंजर था, जाफर एक्सप्रेस के यात्रियों की आपबीती

Train Hijack में भारत का हाथ, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने पार की बेशर्मी की हद, तालिबान का क्यों लिया नाम

BSNL का सस्ता प्लान, 6 महीने की वैलिडिटी, डेटा खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा इंटरनेट

ट्रम्प के टैरिफ से क्यों डरे भारत? 2 अप्रैल बाद भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर होगा

कांग्रेस का दावा, PM मोदी ने कराया स्टारलिंक का एयरटेल और जियो से करार

मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू का खुलासा, 8 कलश में मिलीं इंसानी हड्डियां और बाल

UP: संभल के कार्तिकेय महादेव मंदिर में 46 साल बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मनी होली

Bihar: गिरफ्तार अपराधी को ग्रामीणों ने छुड़ाने के समय की धक्कामुक्की, बेहोश हुए एएसआई की मौत

अगला लेख
More