Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'आप' की ड्रेस में ली केजरीवाल और उनकी टीम ने शपथ

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'आप' की ड्रेस में ली केजरीवाल और उनकी टीम ने शपथ
नई दिल्ली , शनिवार, 14 फ़रवरी 2015 (19:33 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों ने शनिवार को पार्टी के ‘दर्शन’ को प्रदर्शित करते हुए आम आदमी के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। हालांकि केजरीवाल ने अपना ट्रेडमार्क मफलर नहीं लगा रखा था।
नीले स्वेटर और स्लेटी रंग की पैंट पहने केजरीवाल ने खचाखच भरे ऐतिहासिक रामलीला मैदान में दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। ‘मफलर मैन’ के नाम से लोकप्रिय आप प्रमुख ने अच्छी धूप होने के कारण मफलर नहीं लगा रखा था।
 
केजरीवाल और छह अन्य मंत्रियों ने हिन्‍दी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। लोगों ने उनके शपथ लेने पर खूब तालियां बजाईं। उपराज्यपाल नजीब जंग ने जिन अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, वे मनीष सिसौदिया, असीम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और जितेंद्र सिंह तोमर हैं।
 
सभी आप मंत्रियों ने पार्टी की टोपी पहन रखी थी, जिन पर 'मैं आम आदमी हूं' नारा लिखा था। जहां सिसौदिया, जैन और खान ने पैंट-शर्ट पहन रखी थी वहीं बाकी कुर्ता-पायजामा और नेहरू जैकेट में थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi