जेटली के आवास पर 3 घंटे से अधिक समय तक रुके रहे अमित शाह

Webdunia
रविवार, 25 अगस्त 2019 (00:27 IST)
नई दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली के कैलाश कॉलोनी स्थित आवास पर शनिवार को करीब 3.30 घंटे बिताए। जेटली का शनिवार दोपहर को एम्स में निधन हो गया। शाह ने कहा कि जेटली भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा थे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जनधन योजना को जनता तक ले जाने, नोटबंदी और जीएसटी के सफल कार्यान्वयन का श्रेय उन्हें था।
 
गृहमंत्री शाह ने कहा कि अरुण जेटली को खोने का दर्द पूरे देश और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए असहनीय है। अरुण जेटलीजी ने 1970 से ही इस देश के राजनीतिक क्षेत्र में काम किया। आपातकाल के दौरान वे एक छात्र नेता के तौर पर 19 महीने जेल में रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय में बेहतरीन वकील के तौर पर वे कानून के माध्यम से कई लोकहित के मुद्दों से निपटे। उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मामलों में अपनी आवाज उठाई। उन्होंने काफी योगदान दिया। सांसद के तौर पर वे लोगों की आवाज रहे और भ्रष्टाचार के खिलाफ योद्धा रहे।
 
गृहमंत्री ने कहा कि संसद ने स्पष्ट और बहुमुखी प्रतिभा के धनी वक्ता को खो दिया, उच्चतम न्यायालय ने अपना सबसे कुशल वकील खो दिया और भाजपा ने अपने सबसे बड़े नेताओं में एक को खो दिया। मेरे लिए जब भी कोई निजी मुद्दा आया तो वे मेरे साथ खड़े रहे, मुझे ताकत देते रहे। उन्होंने कई भाजपा कार्यकर्ताओं की जिंदगियों में अपनी भूमिका बखूबी निभाई।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी दिवंगत नेता के परिवार के साथ घंटों बिताए। वे जेटली के आवास के गेट पर शोकाकुल लोगों के आने और जाने के दौरान खड़े रहे और काफी दु:खी दिखे। वे वरिष्ठ नेता के देहांत के बाद अस्पताल में कई घंटे तक रहे। जब जेटली के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया गया तो वे एम्बुलेंस में मौजूद थे।
 
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से जेटली के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। भाजपा में जेटली से करीबी तौर पर जुड़े रहे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू चेन्नई से लौटे और जेटली को श्रद्धांजलि देने के लिए सीधे उनके आवास पर गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने क्यों ठुकराए भारत के आम, 15 जहाज रोके, इतने करोड़ का होगा नुकसान

स्वर्ण मंदिर में पहली बार तैनात होगी एयर डिफेंस गन, पाकिस्तान है इसके पीछे की वजह?

3 दिन में ध्वस्त होंगे 8000 घर, गुजरात में 75 बुलडोजर तैनात, 150 डंपरों का एक्शन शुरू

दोस्त या दगाबाज, PM नरेन्द्र मोदी की मुश्किलें क्यों बढ़ा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

अगला लेख