Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

हमला करने में बहुत ही 'भयंकर' है Apache AH-64E हेलीकॉप्टर

हमें फॉलो करें हमला करने में बहुत ही 'भयंकर' है Apache AH-64E हेलीकॉप्टर
, मंगलवार, 3 सितम्बर 2019 (13:34 IST)
वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि अपाचे एएच 64 ई (Apache AH-64E) हेलीकॉप्टर का भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होना इसके आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह दुनिया के सबसे भयंकर हमला करने वाले हेलीकॉप्टरों में से एक है।
 
webdunia
धनोआ ने कहा कि अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को एमआई-35 फ्लीट की जगह इस्तेमाल के लिए खरीदा गया है। साथ ही इसमें गोलाबारी करने, रॉकेट और अन्य गोला-बारूद को छोड़ने की क्षमता है। यह हवाई युद्ध के दौरान कई काम एक साथ कर सकने वाली अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है।
webdunia
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि इन विमानों को विशेष रूप से भारतीय वायुसेना के सटीक मानकों के अनुरूप निर्मित किया गया है। मुझे इस बात से खुशी है कि इन 8 हेलीकॉप्टरों को निर्धारित समय पर वायुसेना के बेड़े में शामिल कर लिया गया है। अपाचे एएच-64ई दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर हैं और अमेरिकी सेना इनका इस्तेमाल करती है।
webdunia
वायुसेना ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति के लिए वर्ष 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। बोइंग लिमिटेड ने 27 जुलाई को 4 अपाचे हेलीकॉप्टरों को वायुसेना को सौंप दिया था।

एक समारोह में मंगलवार को अपाचे एएच-64ई हेलीकॉप्टरों को पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर वायुसेना के बड़े में शामिल किया गया। बोइंग ने समारोह में हेलीकॉप्टर की प्रतीकात्मक चाबी वायुसेना प्रमुख को सौंपी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GATE 2020 एक्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू