भाजपा की एक और साजिश नाकाम, सत्येन्द्र जैन की रिहाई पर बोली आप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 (18:37 IST)
AAP leader Satyendra Jain gets bail: आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा धन शोधन के मामले में उसके वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन को जमानत दिए जाने की सराहना की और इस फैसले को सत्य की जीत तथा भाजपा की ‘एक और साजिश’ की हार बताया। दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने जैन की रिहाई पर कहा कि भगवान हमारे साथ हैं। सत्येंद्र का स्वागत है।
 
अदालत ने जैन को धन शोधन के एक मामले में सुनवाई में देरी और लंबे समय तक जेल में रहने का हवाला देते हुए शुक्रवार को जमानत दे दी। आप ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सत्यमेव जयते। भाजपा की एक और साजिश विफल हो गई, क्योंकि सत्येंद्र जैन जी को अदालत से जमानत मिल गई, जिन्होंने शानदार मोहल्ला क्लीनिक बनाकर दिल्ली में स्वास्थ्य क्रांति ला दी। भाजपा का असली चेहरा अब पूरे देश के सामने एक बार फिर उजागर हो गया है। ALSO READ: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन को मिली जमानत
 
क्या दोष था जैन का? : आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैन को दो साल से ज्यादा समय जेल में बिताने के बाद जमानत मिली है। केजरीवाल ने कहा, ‘उनका क्या दोष था?’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन के ठिकानों पर कई बार छापे मारे गए, लेकिन एक भी पैसा बरामद नहीं हुआ।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि उनका (जैन) सिर्फ इतना दोष था कि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनवाए और दिल्ली के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क कर दीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें जेल में डाल दिया, ताकि मोहल्ला क्लीनिक बंद हो जाएं और गरीबों को मुफ्त इलाज न मिल पाए। लेकिन भगवान हमारे साथ हैं। सत्येंद्र का स्वागत है। ALSO READ: केजरीवाल बोले, फेल हुआ डबल इंजन, 10 साल में पीएम मोदी ने क्या किया?
 
झुके नहीं सत्येन्द्र जैन : आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन जी का वजन 36 किलो कम हो गया। उन्हें और उनके परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा। पीएम मोदी और अमित शाह ने उन्हें तोड़ने की हरसंभव कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हुए। मैं सत्येन्द्र जैन को सलाम करना चाहता हूं कि वह इन लोगों के आगे टूटे और झुके नहीं। मोदी जी और बीजेपी वाले कितने भी मुकदमे लिख लें और जेल में डाल लें, लेकिन केजरीवाल जी के सिपाहियों को तोड़ नहीं सकते।
 
भाजपा पूरी तरह एक्सपोज : दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज सभी नेता अब जेल से बाहर हैं और दिल्ली में तेजी से काम कर रहे हैं। सत्येंद्र जैन जी को जमानत मिलना हमारी ताकत और हौसले को और बढ़ाएगा। आज बीजेपी पूरी तरह से Expose हो गई है और दिल्ली की जनता अब बीजेपी को सबक सिखाएगी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी

पहलगाम के गुनहगार आतंकियों से नफरत करो, कश्मीरियत से नहीं !

हम ऑस्ट्रेलियाई भारत के साथ खड़े हैं, पहलगाम हमले के बाद पैट कमिंस ने व्यक्त किया शोक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें क्या है 1 लीटर की कीमत

पहलगाम हमले में सैयद आदिल हुसैन और नजाकत अली ने दिखाया अदम्य साहस, आतंक के खिलाफ इंसानियत की मिसाल

अगला लेख
More