अमिताभ बच्चन को स्कूल में जेब खर्च 2 रुपए महीने मिलता था और छुपकर खाने जाते थे पकौड़े...

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 28 अगस्त 2019 (15:21 IST)
मुंबई। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि बॉलीवुड में सदी के महानायक का रुतबा रखने वाले अमिताभ बच्चन को स्कूली दिनों में उनके पिता से जेब खर्च के रूप में सिर्फ 2 रुपए महीने मिलते थे और वे गुपचुप तरीके से स्कूल से गायब होकर पकौड़े खाने जाया करते थे? खुद अमिताभ ने यह किस्सा 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की सीट से पूरे देश के साथ शेयर किया।
 
'सोनी' टीवी चैनल पर आने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम KBC के मंगलवार को प्रसारित हुए एपिसोड में खुद अमिताभ ने ऐसी कई बातें शेयर कीं जिसे देख और सुनकर दर्शक दंग रह गए। अमिताभ ने बताया कि नै‍नीताल के बोर्डिंग स्कूल में मेरी शिक्षा हुई। यह स्कूल पहाड़ी पर स्थित था और अच्छे खाने-पीने की दुकानें दूर हुआ करती थीं।
 
ALSO READ: KBC में छा जाने वालीं सिंधु ताई सपकाळ की दर्दनाक कहानी
 
मेस में नहीं मिलता था अच्छा खाना : अमिताब बच्चन ने कहा कि किसी भी छात्र को स्कूल से बाहर जाने की छूट नहीं थी, लेकिन हम ये दुस्साहस करने से नहीं चूकते थे। चूंकि मेस में खाना अच्छा नहीं मिलता था, लिहाजा स्कूल के बाहर पास में एक पकौड़े वाली की दुकान हुआ करती थी। उस जमाने में पिताजी जो 2 रुपए महीने का जेब खर्च देते थे, उसमें से कुछ आने में ही स्वादिष्ट पकौड़े मिल जाया करते थे। खूब मजे से खाते थे वो पकौड़े...
 
ऐसे हुआ जेब खर्च का खुलासा : दरअसल, 2 रुपए महीने मिलने वाले जेबखर्च का खुलासा अमिताभ ने इसलिए किया, क्योंकि उनके ठीक सामने हॉट सीट पर बैठे धमापुर (जबलपुर) के नितिन पटवा ने बातों ही बातों में बताया कि उन्हें घर से रोज जेबखर्च के लिए 50 रुपए मिलते हैं।

ALSO READ: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11 की शूटिंग शुरू, अमिताभ बच्चन ने शेयर की सेट से तस्वीरें
 
जबलपुर से इंजीनिरिंग में बीई करने के बाद नितिन को पसंदीदा जॉब नहीं मिला तो वे एक स्टोर पर काम करने लगे। KBC में उन्होंने 10 प्रश्नों के सही उत्तर दिए लेकिन 11वें प्रश्न का गलत जवाब देने से वे 3 लाख 20 हजार रुपए ही जीत सके।
हेमंत गोयल ने अमिताभ को प्रभावित किया : धुले (महाराष्ट्र) से आए 24 साल के हेमंत गोयल बतौर अकाउंटेंट का जॉब करते हैं। जब हॉट सीट पर वे बैठे और प्रश्नों के बीच में पारिवारिक बातें साझा हुईं तो इन बातों से खुद अमिताभ बच्चन काफी प्रभावित हुए। खासकर उस बात पर पर कि 'हमारे साथ दादी नहीं रहती बल्कि हम दादी के साथ रहते हैं...।'
 
ALSO READ: अमिताभ बच्चन और पीवी सिंधू के बीच दिलचस्प कनेक्शन
 
कई किसानों के कर्ज चुकाए अमिताभ ने : KBC में महाराष्ट्र के किसानों की बातें निकली कि किस तरह बैंकों के कुछ हजार कर्ज के न चुका पाने के कारण किसान आत्महत्या कर रहे हैं... अमिताभ ने कहा कि कई साल पहले मैं महाराष्ट्र गया, जहां सूखे के कारण किसान आत्महत्या करने जैसा कदम उठा रहे थे। कर्जा भी कितना था? 10 हजार 20 हजार रुपए... फिर मैंने 50 किसानों का कर्ज चुकाया। अगली बार गया तो 1,300 किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाई।
 
ALSO READ: अमिताभ बच्चन जूझ रहे हैं इस खतरनाक बीमारी से, 75 फीसदी लिवर हो चुका है खराब
 
उत्तरप्रदेश और बिहार के किसानों के मसीहा बने अमिताभ : सीनियर बच्चन ने बताया कि महाराष्ट्र के अलावा उत्तरप्रदेश के 300 या 500 किसानों के अलावा मैंने बिहार के 1 हजार से ज्यादा किसानों को कर्ज से मुक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैंने कोई बहुत महान काम किया है बल्कि मेरा देश के उन 10-20 संपन्न लोगों से अनुरोध है कि यदि वे भी कर्ज के बोझ तले डूबे किसानों की मदद करेंगे तो हमारा देश कितना खुशहाल हो जाएगा। तस्वीर सौजन्य : सोनी लाइव डॉट कॉम 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जलवायु को कंट्रोल कीजिए नहीं तो मानवता को चुकानी होगी बड़ी क़ीमत

दरभंगा में पीएम मोदी ने बताया, हेल्थ सेक्टर किन 5 बातों पर हैं सरकार का फोकस

दिल्ली में छाया इस मौसम का पहला घना कोहरा, उड़ानों के मार्ग परिवर्तित

LIVE: उद्धव की जांच का मामला गर्माया, अब अजित पवार बोले- मेरी भी हुई थी जांच

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

अगला लेख
More