अमित शाह 1 नवंबर से हिमाचल के दौरे पर, 6 रैलियों को करेंगे संबोधित
, शनिवार, 29 अक्टूबर 2022 (22:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 1 और 2 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रहेंगे, जहां वे 6 रैलियों को संबोधित करेंगे। शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।
शाह के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले दो दिन के दौरे पर जा रहे शाह वहां बंद कमरे में संगठन की बैठक भी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि एक और दो नवंबर की दरमियानी रात को शाह शिमला में विश्राम करेंगे और वे भाजपा की राज्य इकाई के शीर्ष नेताओं से भी मिल सकते हैं।
शाह एक नवंबर को भट्टियाट, कारसोग और कुसुमपट्टी विधानसभा क्षेत्रों में, जबकि दो नवंबर को धर्मशाला, नंदोन और नालागढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
अगला लेख