Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'गुपकार गैंग' पर दहाड़े अमित शाह, सोनिया-राहुल पर भी साधा निशाना

हमें फॉलो करें amit shah
, मंगलवार, 17 नवंबर 2020 (14:01 IST)
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हाल ही बने गुपकार गठबंधन पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। 
 
गुपकर को 'गैंग' बताते हुए शाह ने कहा कि गुपकार के लोग जम्मू-कश्मीर में विदेशी ताकतों का हस्तक्षेप चाहते हैं। शाह ने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि गुपकार गैंग ने तिरंगे का भी अपमान किया है। क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग के इस तरह के कदम का समर्थन करते हैं? उन्हें इस बारे में स्पष्ट करना चाहिए। 
गुपकार पर निशान साधते हुए शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और रहेगा। भारत के लोग राष्ट्र हित के खिलाफ इस तरह के गठबंधन को कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि गुपकार देश के मूड के साथ नहीं चलेगी तो लोग इसे डुबो देंगे। 
 
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भारत के गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंक और अशांति के युग में फिर से ले जाना चाहते हैं। वे अनुच्छेद 370 को हटाकर दलितों, महिलाओं और आदिवासियों के अधिकारों को छीनना चाहते हैं। यही कारण है कि 'उन्हें' हर जगह लोगों द्वारा अस्वीकार किया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में फिर बंद हो सकते हैं बाजार, सीएम केजरीवाल ने भेजा प्रस्ताव