Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खुले, CM बनते ही मोहन माझी ने दी सौगात

हमें फॉलो करें jagannath temple

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 13 जून 2024 (09:43 IST)
  • श्रद्धालु अब चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे
  • कोविड-19 महामारी के बाद से श्रद्धालुओं के लिए केवल एक ही गेेट खुला था 
  • द्वार बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था
Jagannath mandir : ओडिशा की मोहन चरण माझी सरकार ने गुरुवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को खोल दिए। बुधवार को पहली कैबिनेट बैठक में आज से चारों गेट खोलने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। 
 
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने आज सुबह जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार फिर से खोल दिए गए। श्रद्धालु अब चारों द्वारों से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।
 
इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि कल कैबिनेट मीटिंग में जगन्नाथ मंदिर के 4 द्वारों को खोलने के लिए हमने प्रस्ताव रखा था और वो प्रस्ताव पारित हुआ। आज सुबह प्रशासन की उपस्थिति में 4 द्वारों को खोला गया।
इस दौरान पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित थे। 
 
इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंदिरों के द्वार खोलना भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का एक वादा था और द्वार बंद होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
 
बीजू जनता दल (बीजद) नीत पूर्व सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे। श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही प्रवेश कर सकते थे और सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी।
 
माझी ने कहा कि मंदिर के संरक्षण के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करने का निर्णय लिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: छत्तीसगढ़ और बिहार में बढ़े पेट्रोल डीजल के भाव, जानिए अन्य महागरों के ताजा दाम