Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चर्चा में मुलायम-मोहन भागवत की तस्वीर, भाजपा-कांग्रेस ने SP पर कसा तंज, अखिलेश ने दिया यह जवाब

हमें फॉलो करें चर्चा में मुलायम-मोहन भागवत की तस्वीर, भाजपा-कांग्रेस ने SP पर कसा तंज, अखिलेश ने दिया यह जवाब
, मंगलवार, 21 दिसंबर 2021 (22:27 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी (SP) के संरक्षक मुलायमसिंह यादव के साथ बैठे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत की एक तस्वीर को लेकर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि क्या 'नई सपा में 'स' मतलब संघवाद है।
इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस राजनीतिक लाभ उठाने के लिए एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम की गलत व्याख्या कर रहे हैं। 
कांग्रेस की उत्तरप्रदेश इकाई ने एक ट्वीट में कहा कि 'नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद' हैं?’’
 
लाल टोपी पहने और मोहन भागवत के बगल में बैठे सपा संरक्षक मुलायमसिंह यादव की तस्वीर सोमवार को दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की पोती की शादी के ‘रिसेप्शन’ की है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तस्वीर में केंद्रीय संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी नजर आ रहे हैं।
 
मेघवाल जो सोमवार (20 दिसंबर) को 68 वर्ष के हो गए, उन्होंने फोटो ट्वीट किया और कहा , 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत जी से आज जन्मदिवस के अवसर पर आत्मीय भेंट करके आशीर्वाद लिया। 
 
आपका स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन, सदैव कर्तव्य पथ पर चलते हुए माँ भारती की निरंतर सेवा करने की प्रेरणा देता है।' भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, 'तस्वीर बहुत कुछ बोलती है।' 
 
भाजपा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, सपा ने एक ट्वीट में कहा कि तस्वीर कुछ बोलती है और यह राज खोलती है कि कोई बताने आये थे, अनुपयोगी जाने वाले हैं और साइकिल वाले आने वाले हैं। बाइस में बाइसकिल।' इस बीच, मैनपुरी में ‘समाजवादी विजय रथ यात्रा’ के दौरान एक समाचार चैनल से बात करते हुए, अखिलेश से जब कांग्रेस और भाजपा द्वारा ट्वीट किए गए मुलायम सिंह यादव और मोहन भागवत की तस्वीर पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा कि यह उस कार्यक्रम की इकलौती फोटो नहीं है।

उन्होंने कहा कि 'शरद पवार जी (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष) सहित देश के कई वरिष्ठ नेता वहां मौजूद थे। मैंने एक और तस्वीर भी देखी जिसमें सुप्रिया सुले (पवार की बेटी) नेताजी से मिल रही हैं, और नेताजी उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि‘यह 'नज़रिया' (दृष्टिकोण) है कि कौन किस तरह से देख रहा है। भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। अखिलेश ने कहा "तस्वीर कहती है कि उनके (भाजपा के) बड़े नेता, नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से मिले, और उन्होंने नेताजी को आशीर्वाद दिया और कहा कि बाबाजी (राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए) जा रहे हैं, और सपा सत्ता में आ रही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहुंचे CDS जनरल बिपिन रावत के पैतृक गांव, दी श्रद्धांजलि